राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का किया निरीक्षण

राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का किया निरीक्षण
दौसा, 08 दिसम्बर। ् जिला एवं सैशन न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा अनंत भण्डारी तथा प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा द्वारा दौसा मुख्यालय पर स्थित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह का मंगलवार को निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह की गृह में निरूद्ध विधि से संघर्षरत बालकों के भोजन व आहार, चिकित्सा व्यवस्था, स्वच्छता, साफ-सफाई, कपडे, बिस्तर, लाईब्रेरी आदि माकूल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा गृह अधीक्षक को कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बालकों के बचाव हेतु गृह में नियमित रूप से हाइपोक्लोराईड का छिडकाव करने, बालकों को नियमित रूप से मास्क व सेनेटाईजर का प्रयोग करने तथा गृह की पर्याप्त साफ-सफाई रखने तथा स्वास्थ्य विभाग एवं राज्य सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिये गये। जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा गृह में वक्त निरीक्षण निरूद्ध 03 विधि से संघर्षरत बालकों से वार्ता भी की गई। प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा द्वारा विधि से संघर्षरत बालकों को कानूनी अधिकारों तथा मुफ्त विधिक सहायता की जानकारी प्रदान की।