राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु ऑनलाईन बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु ऑनलाईन बैठक का आयोजन
दौसा, 08 दिसम्बर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा द्वारा 12 दिसम्बर, 2020 को ऑनलाईन/ऑफलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा।
उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में एम.ए.सी.टी. प्रकरणों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु मंगलवार को जिला एवं सैशन न्यायाधीश अनंत भण्डारी की अध्यक्षता में ऑनलाईन बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दौसा जिले में एम.ए.सी.टी. प्रकरणों का कार्य करने वाले न्यायालयों के न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दौसा रेखा वधवा, बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि एवं उनके पैनल अधिवक्ता एवं एम.ए.सी.टी. के अन्य अधिवक्तागण सम्मिलित हुए।
ऑनलाईन बैठक में जिला एवं सैशन न्यायाधीश द्वारा 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को आपसी राजीनामा से निस्तारण कराने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय, राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा अपने निर्णयों एवं आदेशों में एम.ए.सी.टी. प्रकरणों के आपसी समझाईश से निस्तारण हेतु विस्तृत निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त माननीय रालसा, जयपुर द्वारा भी इस सम्बन्ध में 05 नवम्बर 2018 को गाईडलाईन जारी की गई हैं। उक्त निर्देशों के अनुसार ही एम.ए.सी.टी प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए। बैठक में प्राधिकरण की सचिव रेखा वधवा द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु रालसा, जयपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी को अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कराने की अपील की गई।