मतदाता जागरूकता के लिए आनलाईन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित

मतदाता जागरूकता के लिए
आनलाईन पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजित
सवाई माधोपुर 10 दिसम्बर। मतदाता सूचीयों के विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता के लिये गुरुवार को षहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पी.जी. महाविद्यालय सवाई माधोपुर में आॅनलाईन माध्यम द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने भाग लिया
कार्यक्रम की षुरुआत में महाविद्यालय के ई.एल.सी क्लब सदस्य प्रो0 प्रेम सोनवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर डाॅ मधुमुकुल चतुर्वेदी रहे, डाॅ0 चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में छात्र/छात्राआंे को संबोधित करते हुये मतदाता जागरुकता एवं मताधिकार विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की। प्राचार्य प्रो0 बृजेन्द्र सिंह मीना ने भी संबोधित करते हुये मतदाता को किस प्रकार अपने मताधिकार के प्रति जागरुक होना चाहिए की जानकारी से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया। विषिष्ट अतिथि जिला समन्वयक ई.एल.सी काॅलेज षाखा डाॅ0 हरिचरण मीना ने भी आॅनलाईन माध्यम से जुडते हुये विद्याथियों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर मतदाता सूचीयों में नाम जुडवाने सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थी योगेष कुमार वैष्णव, आकाष कुमार बैरवा, भारती जौलिया, आदि ने आॅनलाईन माध्यम से ही अपने-अपने पोस्टर और स्लोगन दिखाये एवं मतदाता जागरुकता विषय पर अपना प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम के अन्त में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 षाहिद जैदी एवं प्रो0 शकील अहमद ने आॅनलाईन जुडने वाले सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के पश्चात् प्राचार्य प्रोफेसर बी.एस.मीना द्वारा मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।