आमजन को वर्चुअल रन के जरिए दिया जाएगा कोरोना जागरूकता संदेश सीकर

केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन का आयोजन 13 दिसम्बर से
आमजन को वर्चुअल रन के जरिए दिया जाएगा कोरोना जागरूकता संदेश
सीकर 10 दिसम्बर। राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय रनिंग इवेंट केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन 13 से 20 दिसम्बर के मध्य आयोजित होगी। कोरोना के चलते पहली बार वर्चुअल रनिंग में कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है। पांचवी बार आयोजित होने वाली केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन कोरोना जागरूकता को समर्पित होगी।
आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन एक अंतर्राष्ट्रीय रनिंग इवेंट है। इसका आयोजन 13 से 20 दिसंबर 2020 तक पांचवी बार होगा। इसमें 21.1 किमी हाफ मैराथन, 10 किमी कुल रन, 5 किमी ड्रीम रन और 2 किमी फन रन केयर्न पीसीएचएम शामिल हैं। उनके मुताबिक कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करने के लिए वर्चुअल रनिंग होगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप आमजन को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने का संदेश दिया जाएगा। यह हाफ मैराथन जन आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित की जा रही है ताकि अधिकाधिक लोग मास्क पहनने के साथ कोरोना के खिलाफ आंदोलन में भागीदारी निभा सकें।
उन्होंने बताया कि केयर्न पिंक सिटी हाफ मैराथन में पंजीकरण के लिए 12 दिसंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि इस बार वर्चुअल रनिंग होने के कारण कोई भी व्यक्ति इसमें भागीदारी निभा सकता है।