विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया गया जनजागरूकता  संदेश और समझाया टीकाकरण का महत्व

विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से दिया गया जनजागरूकता
संदेश और समझाया टीकाकरण का महत्व
जयपुर, 15 जून। कोविड-19 से आमजन को जागरूक करने एवं 18 वर्ष व अधिक आयु के लोगों को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करने के लिए चलाए जा रहे डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम में मंगलवार को जयपुर नगर निगम क्षेत्र के 4 सी बी ई ओ कार्यालय के निर्देशन में  कलस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीमों के द्वारा डोर टू डोर सर्वे एवं जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत शहर के विभिन्न हिस्सों में जन सहभागिता एवं व्यापार मंडलों के सहयोग से मास्क वितरण कर कोरोना जन जागरूकता अभियान व टीकाकरण के महत्व का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।
सांगानेर शहर के परिक्षेत्र में निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को शिक्षा विभाग के कलस्टर के अध्यापकों द्वारा जन सहयोग एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मास्क वितरण कर आमजन एवं लोगों को कोविड-19 से बचाव, नो मास्क नो एंट्री की आमजन से पालना कराए जाने  एवं टीकाकरण हेतु प्रेरित किया गया। ब्लक सांगानेर शहर के अधीन शिक्षकों द्वारा शिक्षकों की टीमें बनाई जिन्होंने जनप्रतिनिधियो, जन सहभागिता, एवं व्यापार मंडलों के सहयोग से मास्क  वितरण कर आमजन को कोविड-19 से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया व लोगों को भीड़ भाड़ वाली जगहो पर मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीकाकरण करवाने हेतु प्रेरित किया गया।
जयपुर पूर्व परिक्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र आदर्श नगर,हवा महल एवं मालवीय नगर के अंतर्गत सब्जी मंडी, खानियां, रहीम नगर  एवं सभी विद्यालय परिक्षेत्र  के सभी क्लस्टर विद्यालयों व एसीटी टीमों के द्वारा कोरोना जन जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया। जयपुर पश्चिम क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र किशनपोल, मालवीय नगर, सिविल लाइंस के अधीन ब्लक क्लस्टर प्रभारी एवं उनके अधीन विद्यालयों द्वारा  मास्क वितरण कर कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सुरक्षित रहने के उपाय बताएं व टीकाकरण का महत्व समझाया गया ।एसीटी टीमों द्वारा आज सूत मिल,राम मंदिर, हमीद नगर,गेटौर रोड,में डोर टू डोर सर्वे एवं जन सहभागिता से मास्क वितरण कर  आमजन को कोरोना एवं टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया,तथा सार्वजनिक स्थानों क्षेत्रीय बाजारो सड़कों इत्यादि पर भ्रमण करने वाले लोगों को साबुन से हाथ धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने दो गज की दूरी की पालना करने एवं  टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया।
झोटवाड़ा शहर के नगर निगम हेरिटेज व ग्रेटर के आमेर, मुरलीपुरा एवं विद्याधर नगर जोन के विभिन्न विद्यालयों में कोविड जन जागरण एवं वैक्सीनेशन जन जागरण के लिए गतिविधियां आयोजित की गई कलस्टर के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों की सम्मिलित टीमों द्वारा क्लस्टर परिक्षेत्र विभिन्न कॉलोनियों में जन सहयोग एवं व्यापारियों के सहयोग से एवं जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए मास्क का वितरण कर कोरोना बचाव के उपाय एवं टीकाकरण कराने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।
 क्लस्टर प्रभारियों एवं एंटी कोविड टीम द्वारा आज डोर टू डोर सर्वे में कुल 4054 मकानों के 17187 सदस्यों को जागरूक किया गया।