राजस्थान में अब अनलॉक का दायरा बढ़ाने की तैयारी

राजस्थान में अब अनलॉक का दायरा बढ़ाने की तैयारी। रविवार के वीकेंड कर्फ्यू को हटाकर सातों दिन बाजार खोलने पर विचार। नई गाइडलाइन में बाजार खुलने का समय बढाकर किया जा सकता रात 9 बजे तक। नाइट कर्फ्यू भी शाम 8 बजे की जगह लागू हो सकता है रात 9 या 10 बजे से। पेट्रोल पंपों पर निजी वाहनों के लिए पेट्रोल-डीजल भरवाने का समय किया जा सकता है रात 9 बजे तक। नई गाइडलाइन में फिलहाल स्कूल, कॉलेज और कोचिंग को बंद रखने की है सिफारिश।

यह भी पढ़ें :   2 साल में 79 हजार 671 युवाओं को सरकारी नौकरी दी- सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी

शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद। कोरोना के नए वैरिएंट और तीसरी लहर के खतरे की आशंका को देखते हुए सरकार फिलहाल टाल सकती है स्कूल खोलने का फैसला। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों में भीड़ ब रैलियों पर रह सकती रोक बरकरार। पंचायतीराज और स्थानीय निकायों के उपचुनावों के प्रचार में नहीं जा सकेंगे 5 से ज्यादा लोग। नही हो सकेंगे चुनावी जुलूस और रैलियां। मेलों और हाट बाजारों पर भी अभी रहेगी रोक।