औचक निरीक्षण में आंगनबाडी केन्द्र बंद मिला, पोषाहार वितरण रिकार्ड में पायी अनियमितता

औचक निरीक्षण में आंगनबाडी केन्द्र बंद मिला, पोषाहार वितरण रिकार्ड में पायी अनियमितता

करौली 16 दिसम्बर। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभाती लाल जाट ने द्वारा बुधवार को करौली परियोजना के आंगनबाडी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया जिसमें करौली शहरी का आंगनबाडी केन्द्र वार्ड नं0 5 प्रथम बंद पाया गया तथा वार्ड नं0 24 में पोषाहार वितरण रिकार्ड में अनियमितता पायी गई।
उपनिदेशक ने बताया कि बुधवार को आंगनबाडी केन्द्र मांची, वार्ड नम्बर 05, 31 प्रथम, वार्ड नं0 24 का औचक निरीक्षण किया जिसमें वार्ड नं05 प्रथम एवं मांची बंद पाया गया। उन्होने आंगनबाडी केन्द्र मांची निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया लेकिन अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित बैठक में तीनो मानदेय उपस्थित मिली। आंगनबाडी केन्द्र 05 प्रथम निरीक्षण में बंद पाया गया तथा आंगनबाडी केन्द्र पर 31 प्रथम पर पोषाहार राशन डीलर द्वारा पोषाहार उपलब्ध नही कराना बताया। उन्होंने बताया कि वार्ड नं0 24 पर आंगनबाडी कार्यकर्ता उपस्थित मिली एवं सहायिका और आशा सहयोगनी अनुपस्थित पायी गई एवं पोषाहार वितरण रिकार्ड एवं स्टॉक रजिस्टर में अनियमितता पायी गई तथा पोषाहार मौके पर मिला एवं वितरण एवं शेष मात्रा के संबंध में आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा संतोषप्रद जबाब नही दिया गया। उन्होंने बताया कि श्रीमती माया शर्मा महिला पर्यवेक्षक परिक्षेत्र करौली शहर द्वितीय, श्रीमती पुष्पा धाकड महिला पर्यवेक्षक परिक्षेत्र करौली शहर प्रथम को 17 सीसीए के तहत नोटिस जारी किया है एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता मिथलेश गुप्ता वार्ड नं0 5 प्रथम, आंगनबाडी कार्यकर्ता कोमल शर्मा वार्ड नं0 24 को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण चाहा गया जिसके पश्चात मानदेय सेवा से पृथक करने की कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश शर्मा एवं लेखराज अम्बेश साथ रहे।