स्वायत्त शासन विभाग एवं जयपुर डिस्कॉम की संयुक्त बैठक आयोजित 654 स्ट्रीट लाईट विद्युत कनेक्शनों पर लगाये जायेंगे स्मार्ट मीटर

स्वायत्त शासन विभाग एवं जयपुर डिस्कॉम की संयुक्त बैठक आयोजित
654 स्ट्रीट लाईट विद्युत कनेक्शनों पर लगाये जायेंगे स्मार्ट मीटर
 जयपुर, 19 जुलाई। प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री दिनेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को विद्युत भवन में स्वायत्त शासन विभाग एवं जयपुर डिस्कॉम के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में जयपुर नगर निगम के स्ट्रीट लाईट के बिलों की लम्बित बकाया 121 करोड़ रुपए की राशि के भुगतान पर विस्तृत चर्चा की गई।  बैठक में स्वायत्त शासन विभाग के सचिव श्री भवानी सिंह देथा, जयपुर नगर निगम के आयुक्त श्री यज्ञमित्र सिंह देव, जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री नवीन अरोड़ा, संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा श्रीमती अनुपमा जोरवाल सहित जयपुर डिस्कॉम एवं जयपुर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स श्री दिनेश कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाईट के विद्युत बिलों की देय राशि के विवाद के निस्तारण के लिए निर्णय लिया गया है कि सभी अनमीटर्ड स्ट्रीट लाईट प्वाइन्ट्स को मीटर्ड में परिवर्तित करने हेतु जयपुर नगर निगम एवं जयपुर डिस्कॉम द्वारा संयुक्त सर्वेक्षण कर फेजवायर डालने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में जयपुर नगर वृत के भांकरोटा, पुराना घाट, आमेर, सांगानेर, प्रतापनगर, जगतपुरा व झोटवाड़ा उपखण्डों पर, जहां स्मार्ट मीटर स्थापित किये जाने है, उनका 19 अगस्त, 2021 तक संयुक्त सर्वेक्षण कर फेजवायर डालने का कार्य जयपुर डिस्कॉम द्वारा किया जायेगा। इसके लिये जयपुर नगर निगम द्वारा मांग पत्र राशि का 50 प्रतिशत भुगतान अग्रिम तौर पर किया जायेगा।
उन्होने बताया कि जयपुर नगर निगम के 654 स्ट्रीट लाईट के विद्युत कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर स्थापित किये जायेंगे। जयपुर डिस्कॉम द्वारा जारी किये जाने वाले स्ट्रीट लाईट के बिलों की विवादित राशि के मिलान हेतु तयशुदा समय सीमा में संयुक्त स्तर पर सत्यापन का कार्य किया जायेगा।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा एवं अध्यक्ष डिस्कॉम द्वारा एक कॉमन प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने हेतु निर्देश दिये गए। इस आईटी बेस्ड प्लेटफार्म पर विद्युत बिल डाउनलोड, बिल राशि के विवरण एवं भुगतान की सूचना उपलब्ध करवाई जायेगी।