तीन पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता

तीन पाक विस्थापित नागरिकों को मिली भारतीय नागरिकता
जयपुर, 19 जुलाई। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने सोमवार को 3 पाक विस्थापित नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये सभी को बधाई देते हुये जिम्मेदार भारतीय नागरिक बनने की शुभकामना भी दी।
इस अवसर पर प्रमाण पत्र प्राप्त कर भारतीय नागरिक बन चुके इन 3 पाक नागरिकों में से 55 वर्षीय श्रीमती दीपन देवी, 59 वर्षीय श्री मुरलीधर पति पत्नी है, जो कि 9 साल पहले अमरकोट से जयपुर आये थे तथा वर्तमान में फैक्ट्री में काम करके गुजर बसर कर रहे है।
इसी प्रकार अपने पिता के साथ आई हुई 18 वर्षीय ममता मेघवाल वर्तमान में 12वी कक्षा में पढ़ती है करीब 16 साल पहले रहीम्यार खान (पाकिस्तान) से जयपुर आये थे और वर्तमान में पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते है। ममता ने इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है तथा अब सभी सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकती है।