उपखण्ड अधिकारी ने सरपंचों की बैठक दिए निर्देश

उपखण्ड अधिकारी ने सरपंचों की बैठक दिए निर्देश
महेन्द्र शर्मा
वजीरपुर, उप जिला कार्यालय में शुक्रवार दोपहर को उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा व तहसीलदार हरकेश मीणा ने सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है कि वे अपनी अपनी ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवाने की शुरुआत करे। अतिक्रमण करने वाले सभी पर 91 की कार्रवाई की जा चुकी है। जिनकी नही हुई है। वह हमें बताया जावे ताकि पंद्रह दिन में पूरा किया जावे। अतिक्रमण हटाने में हमारी या पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो हम आपको प्रशासन का जाप्ता दे सकते है। अतिक्रमण हटाकर उस भूमि को नरेगा कार्य से संरक्षित करे। दूसरी समस्या है गाँवों में आने जाने के रास्ते बंद हो गए और रिकार्ड में रास्ता है उसे खुलवाने का काम ग्राम पंचायत का है। जिन रास्तों में अतिक्रमण कर रास्ते को सकड़ा कर दिया गया। वहा से अतिक्रमण हटाया जावे।
सरकार की वन नेशन वन राशनकार्ड ऑनलाइन करवाने का काम ग्राम पंचायत का है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी का सत्यापन करे। एस एफ सी की राशि का दुरूपयोग न करे। नरेगा कार्य सभी पंचायतों में चल रहा है। उनकी जांच नही होने की शिकायत मिलती है। नरेगा की जाँच सुनिश्चित करे। पाक्षिक बैठक नही होने की पटवारियों ने ग्राम पंचायतों की शिकायत की है।
सरपंचों ने सुनाई अपनी समस्या
बगलाई सरपंच अमरसिंह मीणा ने कहा कि पटवारी भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्र पर नही आते है। ग्राम में पेयजल की समस्या अभी भी चल रही है। छोटी उदेई व श्यारौली सरपंच ने पेयजल की समस्या बताई। वजीरपुर सरपंच मुकेश बैरवा ने रिड़कोर को पत्र लिखकर सड़क के दोनो ओर नाले बनाने से कस्बे की समस्या का निराकरण होने की बात कही।वजीरपुर पटवारी को हटाने की भी मांग करते हुए कहा कि वजीरपुर में चंबल का पानी अभी तक नही आया। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि हम पत्र लिख देंगे, लेकिन आप अतिक्रमण तो सड़क मार्ग से हटवाने का श्रम करे। ग्राम पीलोदा सरपंच ने केन्द्र पर घड़ा ड़ालने की समस्या बतलाई। वही श्यारौली और सेवा सरपंचों ने सड़क मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की।