अठारह गाँव जाट की बैठक में लिया निर्णय खंडित प्रतिमा पर जताया रोष

अठारह गाँव जाट की बैठक में लिया निर्णय खंडित प्रतिमा पर जताया रोष
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, कस्बे के जाट छात्रावास वजीरपुर में अठारह गांव की बैठक रविवार को अठारह गाँव के अध्यक्ष घूड़मल जाट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें दयमोली गांव में शहीद रेखसिंह जाट की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों खंडित कर दी,लेकिन पुलिस द्वारा कोई ध्यान नही दिए जाने को लेकर समाज में भारी रोष प्रकट किया और 23 दिसम्बर को अठारह गाँव की बैठक दयमोली में करने का निर्णय लिया। अठारह गाँव जाट समाज का चुनाव आगामी रविवार की बैठक में होगा। अठारह गांव जाट समाज के महामंत्री रामसिंह जाट ने बताया कि दयमोली गांव में 13 नवम्बर को अज्ञात लोगों द्वारा जाट समाज शहीद रेखसिंह जाट की प्रतिमा खंडित करने की आवाज समाज की बैठक में दयमोली के लोगों ने उठाई। जिस पर समाज के लोगों में रोष पैदा हुआ।समाज के लोगों जानकारी लेकर इस संबंध में 23 दिसम्बर को प्रतिमा आगे बैठक करने का निर्णय लिया। वही इतने दिनों से पुलिस प्रशासन के अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही नही करने पर प्रशासन से समाज अठारह गाँव जबाब तलब करेगा। आवश्यकता हुई तो प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी बैठक में बुलवाया जावेगा। वही प्रतिमा को खंडन करने वाले की गिरफ्तारी की मांग की जावेगी और नवीन मूर्ति लगाने का प्रस्ताव लिया जावेगा। अठारह गाँव जाट समाज की नवीन कार्यकारिणी 27 दिसम्बर रविवार को चुनाव करके गठित की जावेगी। गाँव समाज के लोगों ने आगामी चुनाव के लिए चुनाव कार्यकारी अध्यक्ष सर्व सम्मति से घूड़मल जाट नियुक्त कर दिया। इस अवसर पर समाज के अखिल भारतीय संरक्षण जाट महासभा के उपाध्यक्ष गुमान सिंह वजीरपुर, अठारह गाँव जाट के उपाध्यक्ष खुशीराम, रामोली नेता, मुरारी पटेल, हरिसिंह जाट, देवीसिंह, महाराज सिंह, ओमप्रकाश जाट, दयमोली के देवेन्द्र सिंह, धीरसिंह , अमरसिंह जाट, धारा सिंह, शेरसिंह सुखाड़िया, नगेन्द्र सिंह, अशोक, अरविन्द, रामप्रताप, श्यारोली के तेजसिंह, मानसिंह बहादुर सिंह, कैलाश जाट, सहाब सिंह, अवतार सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।