गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व कर्मचारियों को मिल रही है मुफ्त वाईफाई सुविधा

गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों व कर्मचारियों को मिल रही है मुफ्त वाईफाई सुविधा

प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री मोबाइल पर ट्रेन की लोकेशन के साथ आरक्षण के बारे में प्रतीक्षा सूची अपडेट तथा आरएसी की स्थिति जान सकेंगे। गंगापुर सिटी
दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग स्थित बी श्रेणी का दर्जा प्राप्त गंगापुर सिटी रेल स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर हैं। रेलमंत्रालय की ओर से रेलवे स्टेशनों को डिजिटल बनाने की योजना के तहत चयनित किए गए शहर के रेलवे स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा शुरु कर दी गई है। इस सुविधा के शुरु होने के बाद अब यात्री मुफ्त वाईफाई इंटरनेट की सुविधा का लाभ ले रहे है। इनके अलावा रेल कर्मचायिों ीाी इस सुविधा का लाभ उठा रहे है।स्टेशन अधीक्षक छुट्टन लाल मीना ने बताया कि रेल मंत्रालय की ओर से रेल स्टेशनों को डिजिटल बनाने की योजना के तहत स्टेशनों को वाईफाई सुविधा से जोड़ने के लिए रेलनेट टाटा ट्रस्ट के साथ करार किया था। पहले ही रेलवे के बड़े स्टेशनों पर वाईफाई इंटरनेट की सुविधा मिल रही थी, लेकिन धीरे-धीरे अन्य स्टेशनों को भी वाईफाई सुविधा से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में गंगापुर सिटी के स्टेशन पर भी वाईफाई की सुविधा मिल रही है।कोरोना के कारण कम चल रही है यात्री ट्रेन
शहर के रेलवे स्टेशन से गंगापुर शहर व देहात क्षेत्र के अलावा बामनवास, वजीरपुर, कुडगांव, सपोटरा नादौती,आदि क्षेत्र के लोग भी जुड़े हुए हैं। क्योंकि इन क्षेत्रों में रेललाइन नहीं हैं। कोरोना से पहले सभी ट्रेनों का संचालन होने से रेल स्टेशन प्रतिदिन करीब 5 से 6 हजार यात्री सफर तय करते थे। वर्तमान में कोरोना के कारण 2-ट्रेनों के दो चक्कर यानी 4 ट्रेनों का ही संचालन हो रहा है। उनमें भी केवल यात्री आरक्षण कराकर ही सफर तय कर सकता है। रेलवे स्टेशन पर वाईफाई सुविधा शुरू होने से हर यात्री के स्मार्टफोन व नेट पर नि:शुल्क इंटरनेट उपलब्ध होगा। प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री मोबाइल पर ट्रेन की लोकेशन के साथ आरक्षण के बारे में प्रतीक्षा सूची अपडेट तथा आरएसी की स्थिति जान सकेंगे।
इस तरह ले सकेंगे सुविधा का लाभ<स्रद्ब1>रेल स्टेशन पर वाईफाई की सुविधा प्लेटफार्म क्षेत्र पर ही मिल रही है। इसका उपयोग करते समय अपने मोबाइल में वाई-फाई को ऑन करना होगा। इसके बाद रेलनेट वाईफाई नेटवर्क का चयन करना होगा। इसके बाद रेल नेट के मुख्य पृष्ठ पर अपना मोबाइल नंबर इन्द्रांज करना होगा। इसके बाद संदेश बॉक्स में एसएमएस के रुप में ओटीपी मिलेगी। जिसे रेलनेट के होमपेज में दर्ज करने के बाद इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे।