राजस्थान: महिलाओं के लिए त्रिस्तरीय समितियां बना रही गहलोत सरकार, जानें क्या है इसका काम

राजस्थान: महिलाओं के लिए त्रिस्तरीय समितियां बना रही गहलोत सरकार, जानें क्या है इसका काम

अधिकारी ने बताया कि इसके अधीन अब राज्य सरकार के पुलिस, श्रम, उद्योग, न्याय, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा जैसे सात विभाग के प्रतिनिधियों की प्रखंड, जिले एवं संभाग स्तर पर समितियों का गठन किया जा रहा है.

ऐसे में इन्हे न सिर्फ कानूनी मामलों में बल्कि सामाजिक चुनौतियों में भी सम्बल देने की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें :   गोवा रोजगार मेले में प्रधानमंत्री के संबोधन का मूल पाठ

जयपुर. राजस्थान सरकार हर कार्यक्षेत्र पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उनकी शिकायतों के समाधान के लिये त्रिस्तरीय महिला समाधान समितियों का तंत्र विकसित कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार के सात विभागों को साथ लिया जा रहा है.

महिला सशक्तिकरण निदेशालय की आयुक्त रश्मि गुप्ता ने यह जानकारी दी. रश्मि ने कहा कि राज्य के हर कार्यक्षेत्र पर जल्द ही स्थानीय महिला सुरक्षा और समाधान समितियों की जानकारी पट्टिका लगाया जाना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा संगठित, असंगठित, औपचारिक एवं अनौपचारिक आदि क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं की सुरक्षा के लिए समुचित शिकायत निवारण एवं समस्या समाधान के लिए त्रिस्तरीय महिला समाधान समितियों का तंत्र विकसित किया जा रहा है.