कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी गारंटी कानून को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शन

सवाई माधोपुर 23 दिसम्बर 2020

कृषि कानून वापस लेने व एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग को लेकर आज सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । भुप्रेमी परिवार के बैनर तले विभिन्न किसान संघटनो द्वारा नये कृषि कानून का विरोध किया गया । इस दौरान आधा दर्जन से भी अधिक ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ सैंकड़ो किसान रैली के रूप में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे कलेक्ट्रेट पहुँचे । जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन करते हुवे राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा । किसान नेताओ का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा नये कृषि कानूनों के नाम पर किसानों से उनकी जमीन हड़पकर पूंजीपतियों को फायदा पहुंचना चाह रही है । जिसे देश का किसान किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगा । किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से नए कृषि कानूनों को वापस लेने व एमएसपी गारंटी कानून बनाने की मांग की है ।

यह भी पढ़ें :   बच्चों के सवालों पर बोले चिकित्सा मंत्री, ऑनलाइन पढ़ाई जरूरी लेकिन खेलने के लिए भी समय निकालें चिकित्सा मंत्री ने की बचपन की यादें साझा, बताए कामयाबी के गुर