भारतीय.किसान यूनियन

भारतीय.किसान यूनियन( अ) के जिला लीलाराम अध्यक्ष के नेतृत्व में गंगापुर सिटी उपखण्ड अधिकारी को किसानो ने कहा कि पांचना का पानी कमान्ड क्षेत्र के किसानो को उपलब्ध कराने की मांग को लैकर नई अनाज मंडी उदेई मोड से लेकर उप खंड अधिकारी गंगापुर सिटी को शांति पूर्वक दिया किसान दिवस के मोके पर ओर चम्बल सवाईमाधोपुर नादौती परियोजना का पानी जल्दी ही गंगापुर सिटी ओर वजीरपुर को पानी उपलब्ध कराया जावे , जिलाध्यक्ष लीलाराम सेवा ने कहाकि पांचना बान्ध का पानी 14साल से बन्द पडा है , समस्या का समाधान किया जावे ओर कमान्ड क्षेत्र का विस्तार करने की बात कहीं वडोदा , बडोली, श्यारोली, सेवा, छान, बिनेगा, टोक्सी, बडी उदेई, छोटी उदेई, खिदरपुर , होते हुए नादोती तक पानी सिंचाई हेतु उपलब्ध कराने की मांग की ओर किसान विरोधी अध्धादेश की वापसी की मांग की , भारतीय किसान यूनियन प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र वैध ने कहा कि पांचना बान्ध का पानी कमान्ड क्षेत्र के लिए खोला जावे, ओर भारतीय किसान यूनियन के संरक्षक पंखी लाल मीना ने कहा कि सरकारें किसान का शोषण करती आ रही हैं, कांग्रेस सरकार पांचना का पानी कमान्ड क्षैत्र को सिंचाई हैतु उपलब्ध कराने का वादा तो करती हैं परन्तू पानी नहींछोड़ती है इसलिए राज्य सरकार की कथनी करनी में अन्तर हैं, 15दिन में कमान्ड क्षेत्र की नहरो में पांचना का पानी नहीं छोड़ा गया तो कमान्ड क्षेत्र की जनता ओर किसान रैल रोको आन्दोलन करेंगे , पांचना बान्ध का पानी कमान्ड क्षेत्रों में उपलब्ध कराने को लैकर जनता 14 साल से संघर्ष कर रहे हैं , राजैश आदिवासी ओर गणेश नेता विनेगा ने कहा कि पांचवां का पानी खोलकर किसानों को जीवनदान दे , ईशाक खान , राम खिलाड़ी मीणा खन्डीप , बनवारी लाल सांथा , पिंटू बरौडी भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष वजीरपुर , ओर एलआर बडोली , रकम सांखला दिलकुश टैटू सुनील प्रजापत केशव बामनवास लोकेश जगरवाल जवान सिंह ,ब्रज भूषण हेमराज सेवा ,कांजी बामनवास पूरन पटेल आदि ने भी सभा को संबोधित किया