गांव में कोरोना की वैक्सीन के लिए मस्जिदों से ऐलान

अजमेर के दौराई गांव में कोरोना की वैक्सीन के लिए मस्जिदों से ऐलान। पूर्व सरपंच चंद्रभान गुर्जर और शिया समुदाय के प्रमुख अली हैदर की सकारात्मक भूमिका।
वैक्सीन के लिए मस्जिद से ऐलान:
इसे एक सकारात्मक पहल ही कहा जाएगा कि अजमेर के निकटवर्ती दौराई गांव में कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए मस्जिदों से ऐलान किया जाता है। चिकित्सा विभाग जब गांव में कैम्प लगाता है तब दो दिन पहले से ही मस्जिदों से नमाज के वक्त ऐलान होता है। ऐसा ही एक कैम्प 29 अगस्त को दौराई की बड़ी मस्जिद में लगाया गया। कोई 300 से भी ज्यादा महिला-पुरुषों ने वैक्सीन लगवाई। इनमें मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी। वैक्सीन कैम्प लगवाने में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व सरपंच चंद्रभान गुर्जर ने बताया कि दौराई में वैक्सीन लगाने को लेकर कोई हिचक नहीं है। बड़ी मस्जिद के मौलाना जीशान हैदर स्वयं लाउडस्पीकर से ऐलान करते हैं। गांव में तीन मस्जिदें है और इन तीनों से ही ऐलान होता है। गांव के शिया समुदाय के प्रमुख अली हैदर, सैय्यद अली शामीन जैसे जागरूक लोग भी ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं। बड़ी मस्जिद में ही मदरसा भी संचालित होता है। इस मदरसे के माध्यम से ही वैक्सीन कैम्प के लिए टेबल कुर्सी आदि की सुविधाएं जुटाई जाती है।