आरपीएससीः विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

आरपीएससीः विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी
सहायक अभियंता, फिजियोथेरेपिस्ट व कृषि अधिकारी के पदो के लिए होंगे साक्षात्कार
जयपुर, 9 सितम्बर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरूवार को विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया। सचिव श्रीमती शुभम चौधरी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार फिजियोथेरेपिस्ट, कृषि अधिकारी व सहायक अभियंता के पदो के साक्षात्कार इस वर्ष 20 सितम्बर से 16 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे। साक्षात्कार पत्रों को आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिया जाएगा।
फिजियोथेरिपस्ट व कृषि अधिकारी 
आयोग द्वारा फिजियोथेरिपस्ट, 2018 (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) के पदो के लिए 20 सितम्बर से 24 सितम्बर तक व कृषि अधिकारी ( कृषि विभाग), 2020 के पदो के लिए 27 सितम्बर से 1 नवंबर तक साक्षात्कारों का आयोजन किया जाएगा।
सहायक अभियंता साक्षात्कार का द्वितीय चरण अक्टूबर से सहायक अभियंता (सिविल/विद्युत/यांत्रिकी/कृषि) संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा, 2018 के साक्षात्कार का द्वितीय चरण इस वर्ष 1 अक्टूबर से 16 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।
लाने होंगे मूल दस्तावेज व 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट
साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यथीेर्ं अपने समस्त मूल प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दिनांक से 72 घंटे पूर्व तक की कोरोना जांच रिपोर्ट आवश्यक रूप से आयोग में प्रस्तुत करनी होगी। साक्षात्कार में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों द्वारा राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पालना किया जाना अनिवार्य है।