सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 15 अधिकारियों का स्थानांतरण

सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 15 अधिकारियों का स्थानांतरण
 
जयपुर, 09 सितम्बर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के 15 अधिकारियों के स्थानान्तरण एवं नवनियुक्त दो अधिकारियों का पदस्थापन किया है।
 
आदेश के अनुसार श्री ओमप्रकाश चन्द्रोदय को संयुक्त निदेशक (क्षे.प्र.) मुख्यालय, जयपुर, श्री रजनीश शर्मा को उपनिदेशक (प्रकाशन) मुख्यालय, जयपुर, श्री लोकेश चन्द्र शर्मा को उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क, कार्यालय, जयपुर, श्री मोतीलाल वर्मा को उपनिदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, भरतपुर, श्री जसराम मीणा को उपनिदेशक, सूचना केन्द्र, जयपुर, श्री मानसिंह मीणा को सम्पादक, पंचायतीराज विभाग, जयपुर, श्री राधेलाल बैरवा को सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, अलवर, श्री गजाधर भरत को जनसंपर्क अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जयपुर, श्री योगेन्द्र शर्मा को जनसम्पर्क अधिकारी, वाणिज्यिक कर विभाग, जयपुर, श्री वीर सैन को सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, नागौर, श्रीमती सपना शाह को जनसंपर्क अधिकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, श्री हेमन्त छीपा को जनसंपर्क अधिकारी, ब्यावर, श्री युवराज श्रीमाल को सीएनडी, मुख्यालय, जयपुर, के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
 
इसी प्रकार श्रीमती कृष्णा चतुर्वेदी को सहायक निदेशक, अभिलेखागार, मुख्यालय, जयपुर व श्रीमती कमला सोंखिया को सहायक निदेशक (पंजीयन) मुख्यालय जयपुर के पद पर पदस्थापित किया गया है।
 
इसी प्रकार श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह को जनसंपर्क अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जयपुर तथा श्री सन्तोष कुमार मीना को जनसंपर्क अधिकारी, कोटा के पद पर पदस्थापित किया गया है।
 
आदेश के अनुसार श्री गोविन्द नारायण पारीक अतिरिक्त निदेशक (प्रचार) पुलिस मुख्यालय, जयपुर अपने पद के साथ-साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रचार-प्रसार का अतिरिक्त कार्य भी करते रहेंगे। श्री आशाराम खटीक को अपने वर्तमान पद जनसम्पर्क अधिकारी (प्रकाशन शाखा) मुख्यालय, जयपुर के साथ-साथ जनसम्पर्क अधिकारी सी.आई.डी (सी.बी.) का अतिरिक्त कार्य भी सौंपा गया है।