खान विभाग की एमनेस्टी योजना अब 31 मार्च तक प्रभावी

खान विभाग की एमनेस्टी योजना अब 31 मार्च तक प्रभावी

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खान विभाग में डेडरेंट, रॉयल्टी, शास्ति, रॉयल्टी वसूली ठेकों तथा अल्पावधि अनुमति पत्र के बकाया प्रकरणों के ठेकेदारों की बकाया राशि के लिए एमनेस्टी स्कीम की अवधि 31 मार्च, 2021 तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

यह भी पढ़ें :   कोरोना मामले में रात्रि 10 बजे गहलोत निवास पर समीक्षा बैठक बुलाई

उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर, 2020 से यह एमनेस्टी योजना तीन माह के लिए प्रभावी की गई थी। अब इस योजना का लाभ 31 मार्च, 2021 तक मिल सकेगा। योजना की अवधि बढ़ाने से बकायादारों को राशि जमा कराने का अतिरिक्त अवसर मिल सकेगा।