राजीव गांधी जल संचय योजना के कार्य में तेजी लाएं अधिकारी -समीक्षा बैठक में वन-बल प्रमुख ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

राजीव गांधी जल संचय योजना के कार्य में तेजी लाएं अधिकारी
-समीक्षा बैठक में वन-बल प्रमुख ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश
जयपुर, 20 सितंबर। राजीव गांधी जल संचय योजना, नेशनल हाईवे के किनारों पर वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे पौधारोपण कार्य सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा के लिए अरण्य भवन में बैठक आयोजित हुई। इसमें वन-बल प्रमुख डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षकगणों को प्राथमिकता और तत्परता से विभागीय योजनाओं की क्रियान्विति के निर्देश दिए।
बैठक में राजीव गांधी जल संचय योजना को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए डॉ. पाण्डेय ने निर्देशित किया कि प्रत्येक जिले में निर्धारित कार्य जल्द शुरू किए जाएं। नेशनल हाईवे के किनारों पर वन विभाग द्वारा करवाए जा रहे पौधारोपण में तेजी लाने के निर्देश देते हुए उन्होंने संबंधित उप वन संरक्षकगणों से अब तक की प्रगति भी जानी।
डॉ. पाण्डेय ने बैठक में फ्रांस की फंडिंग एजेंसी के सहयोग से प्रस्तावित राजस्थान फॉरेस्ट एंड बायो डायवर्सिटी डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के संबंध में मांगी गई जानकारी 30 सितंबर तक भिजवाने, यूएन डिकेड ऑन इको-सिस्टम रेस्टोरेशन के दौरान प्रस्तावित कार्यों को परम्परागत चुनौतियों के मद्देनजर रखते हुए समग्रता से करने, महिला कार्मिकों की शिकायतों और गत बैठक में दिए गए निर्देशों का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षकगण इस ओर प्राथमिकता और तत्परता से ध्यान देकर कार्रवाई करें ताकि धरातल पर सुधार नजर आए।
इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री मुनीश कुमार गर्ग ने कहा कि मुख्य वन संरक्षक अपने अधीनस्थ उप वन संरक्षकगणों से शीघ्रता से एफएमडीसी पर सूचनाएं अपलोड कराएं । चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन श्री अरिंदम तोमर ने एनएचएआई कार्यों की मुख्य वन संरक्षकगणों द्वारा निगरानी की आवश्यकता जताई गई। अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (आईटी) श्री अरिजीत बनर्जी ने लंबित एसीआर प्रकरणों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रशासन) एसके दुबे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (विकास) श्री एसके जैन, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (कैम्पा) सुश्री शिखा मेहरा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (प्रोटक्शन एवं नोडल अधिकारी एससीए) श्री गोविंद सागर भारद्वाज, श्री केसीए अरुण प्रसाद, जयपुर मुख्य वन संरक्षक श्री केसी मीणा, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन सुरक्षा) श्री उदय शंकर और श्री वेंकटेश्वर शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। विभाग के मुख्य वन संरक्षक और उप वन संरक्षक सहित अन्य अधिकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े रहे।