प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान-2021 शिविरों में 4 हजार 861 बिजली समस्याओं का मौके पर समाधान

Description

प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान-2021शिविरों में 4 हजार 861 बिजली समस्याओं का मौके पर समाधान जयपुर, 05 अक्टूबर। प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में उपभोक्ताओं की बिजली समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। 2 अक्टूबर से प्रारम्भ हुए अभियान के दौरान 4 अक्टूबर तक आयोजित शिविरों में 4 हजार 861 समस्याओं का मौक पर ही समाधान कर उपभोक्ता/गैर-उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई है।विद्युत वितरण निगमो के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत ने बताया की प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान के दौरान आयोजित 587 शिविरों में 6 हजार 344 विद्युत समस्याओं का पंजीकरण हुआ है। उसमें से 4 हजार 861 समस्याओं का शिविर के दौरान ही समाधान कर दिया गया है, शेष  पंजीकृत समस्याएं जिनका समाधान शिविर में किया जाना सम्भव नही हो सका उनका समाधान उपभोक्ताओं को दिये गए निर्धारित समय में कर दिया जाएगा।प्रशासन गांवों के संग अभियान प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित 466 शिविरों में विद्युत संबंधी 5 हजार 886 समस्याएं पंजीकृत हुई है, जिसमें से 4 हजार 496 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है, शेष समस्याओं का निस्तारण भी शीघ्र ही कर दिया जाएगा। शिविरों में विद्युत सप्लाई में व्यवधान से सम्बन्धी 635 प्रकरणों मे से 577 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है। इसी तरह त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी 1388 प्रकरणों में से 1294 का, जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलम्ब संबंधी 118 प्रकरणों में से 91 का, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने संबंधी 13 प्रकरणों में से 10 का, ढ़ीले तारों को व्यवस्थित करने संबंधी प्राप्त 727 प्रकरणों में 445 का, विद्युत संबंध जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब से संबंधित 194 प्रकरणों में से 167 का, मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने संबंधी 688 प्रकरणों में 574 का, लोड संबंधी समस्याओं से संबंधित 137 प्रकरणों में से 82 का, वीसीआर असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किय निर्णयों को लागू करने संबंधी 179 प्रकरणों में से 149 का, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने व देरी संबंधी प्राप्त 580 प्रकरणों मे से 540 का, राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाईनों को हटाने संबंधित 32 प्रकरणों में 11 का, कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिलों में छूट संबंधित 111 प्रकरणों में से 93 प्रकरणों का निस्तारण एमनेस्टी योजना के तहत किया गया है। इसके साथ ही अभियान के दौरान प्राप्त 1084 अन्य समस्याओं मे से 463 का निस्तारण कर दिया गया है।प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान 2 से 4 अक्टूबर तक आयोजित 121 शिविरों में विद्युत संबंधी 458 समस्याएं पंजीकृत हुई है, जिसमें से 365 समस्याओं का समाधान शिविरों में ही कर दिया गया है, शेष समस्याओं का समाधान उपभोक्ताओं को दिए गए निर्धारित समय में कर दिया जाएगा। शिविरों में विद्युत सप्लाई में व्यवधान से सम्बन्धी 64 प्रकरणों मे से 61 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया है। इसी तरह त्रुटिपूर्ण मीटर संबंधी 109 प्रकरणों में से 105 का, जले हुए ट्रांसफार्मरों को बदलने में विलम्ब संबंधी 3 प्रकरणों में से 3 का, मौके पर जमीन पर रखे ट्रांसफार्मर को यथास्थान रखने संबंधी एक प्रकरण का निस्तारण निधररित समयसीमा कर दिया जाएगा, ढ़ीले तारों को व्यवस्थित करने संबंधी प्राप्त 39 प्रकरणों में 18 का, विद्युत संबंध जारी होने व विच्छेद होने में विलम्ब से संबंधित 9 प्रकरणों में से 5 का, मांग पत्र जमा होने वाले व्यक्तियों को कनेक्शन देने संबंधी 67 प्रकरणों में 58 का, लोड संबंधी समस्याओं से संबंधित 6 प्रकरणों में से 2 का, वीसीआर असेसमेन्ट कमेटी व अन्य समझौता समिति द्वारा जारी किय निर्णयों को लागू करने संबंधी 17 प्रकरणों में से 9 का, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र जारी होने व देरी संबंधी प्राप्त 65 प्रकरणों मे से 62 का, राजकीय विद्यालयों के ऊपर से विद्युत लाईनों को हटाने संबंधित एक प्रकरण का निस्तारण निधररित समयसीमा कर दिया जाएगा, कृषि एवं घरेलू उपभोक्ताओं के लंबित बिलों में छूट संबंधित 2 प्रकरणों में से 2 प्रकरणों का निस्तारण एमनेस्टी योजना के तहत किया गया है। इसके साथ ही अभियान के दौरान प्राप्त 75 अन्य समस्याओं मे से 40 का निस्तारण कर दिया गया है। शिविरों में पंजीकृृत शेष समस्याओं का निस्तारण भी निर्धारित समयावधि में कर दया जाएगा।विद्युत वितरण निगमों के अध्यक्ष श्री भास्कर ए. सावंत ने उपभोक्ताओं व गैर-उपभोक्ताओं से अपील की है की वे अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में अपनी बिजली समस्याओं का पंजीकरण करवाकर उनका मौके पर ही समाधान और डिस्कॉम्स द्वारा उपलब्ध करवाई गई बिजली समस्या के समाधान की ऑनलाईन सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाए।—-