पाक विस्थापितों के लिए नागरिकता विशेष कैंप, 6 जिलों में बसे 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकता

Description

पाक विस्थापितों के लिए नागरिकता विशेष कैंप, 6 जिलों में बसे 13 हजार से ज्यादा पाक विस्थापितों को दी जाएगी नागरिकताजयपुर, 6 अक्टूबर। पाक विस्थापितों के सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा  8 अक्टूबर से 26 नवम्बर तक नागरिकता विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में 6 जिलों में बसे 13 हजार 150 पात्र विस्थापितों को नागरिकता दी जाएगीगृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अभय कुमार ने बताया कि जालोर में 8 अक्टूबर को, बाड़मेर में 28 और 29 अक्टूबर को, जोधपुर में 9 नवबंर को, जैसलमेर में 17 और 18 नवबंर को, पाली में 22 नवबंर को एवं उदयपुर में 25 और 26 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। उक्त कैंपों में जिला स्तर पर नए नागरिकता आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे तथा लंबित नागरिकता आवेदनों का निस्तारण कर नागरिकता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा अब तक  2 हजार 3 सौ 93 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता प्रदान की जा चुकी है।——