विधानसभा चुनाव पर निगरानी के लिए संबंधित क्षेत्रों में पहुंचे पर्यवेक्षक

Description

विधानसभा चुनाव पर निगरानी के लिए संबंधित क्षेत्रों में पहुंचे पर्यवेक्षकजयपुर, 8 अक्टूबर। प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव पर निगरानी के लिए 6 पर्यवेक्षकों को नियोजित कर दिया है।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की दोनों विधानसभाओं के लिए कुल 6 पर्यवेक्षकों को नियोजित किया है। इनमें 2 सामान्य, 2 पुलिस पर्यवेक्षक और 2 व्यय पर्यवेक्षक हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती सोमा भट्टाचज (8112293488) , श्री एम एफ फारुकी (9509078790) और श्री मुकेश राठौड़ (9024572417) को वल्लभनगर और श्री भूपेंद्र सिंह (8000685958), श्री अनिल सुभाष परस्कर (7877405623) और श्री एम कार्तिक मेनिक्कम (9445953349) को धरियावद नियोजित किया है।उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को पर्यवेक्षकों के नंबर के प्रचार प्रसार कराने के भी निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी शिकायत के लिए आम मतदाता इनसे तुरंत संपर्क कर सकें।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी पर्यवेक्षक संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच गए हैं व अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र व भारत निर्वाचन आयोग के बीच कड़ी का कार्य करते है व स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाते हैं।—–