विधानसभा उपचुनाव -2021 विधानसभा क्षेत्रों में 10 बजे से शाम 7 बजे किया जा सकेगा चुनाव प्रचार कोविड के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने दी व्यवस्था

Description

विधानसभा उपचुनाव -2021विधानसभा क्षेत्रों में 10 बजे से शाम 7 बजे किया जा सकेगा चुनाव प्रचारकोविड के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने दी व्यवस्थाजयपुर, 9 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया  कि प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही चुनाव प्रचार किया जा सकेगा। कोविड-19 संक्रमण के चलते भारत निर्वाचन आयोग ने यह व्यवस्था दी है।श्री गुप्ता ने बताया कि कोविङ-19 अवधि में पश्चिम बंगाल के आम-चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समस्त दिशा-निर्देश यथोचित परिवर्तन सहित आगामी उपचुनाव-2021 में भी लागू होंगे।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग ने पश्चिम बंगाल के आम चुनाव में चुनाव प्रचार के समय को सायंकाल 7 बजे तक कर सांयकाल 7 बजे से सुबह 10 बजे मध्य कोई चुनाव प्रचार नही करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में कम किया गया समय प्रदेश में चल रहे  उपचुनाव में भी लागू रहेगा।गौरतलब है कि दोनों विधानसभाओं में आगामी 30 अक्टूबर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी। दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता हैं।——