राज्य मेंं विद्युत उपलब्धता बनाए रखने हेतु सार्थक प्रयास जारी

Description

राज्य मेंं विद्युत उपलब्धता बनाए रखने हेतु सार्थक प्रयास जारीजयपुर, 09 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य में कोयला की उपलब्ध्ता बढ़ाने और बिजली उत्पादन बढ़ाने के सार्थक प्रयास जारी है।अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी डॉ. सुबोध अग्रवाल द्वारा केन्द्रीय कोयला मंत्री से लगातार संपर्क व समन्वय से राज्य की संयुक्त उपक्रम की परसा ईस्ट व कांता बासन ब्लॉक में अधिक कोल उत्पादन पर सहमति हुई है। इससे 40 प्रतिशत तक अधिक कोल उत्पादन के प्रयास किए जा रहे है। आने वाले दिनों में यहां से चार से पांच रेक अधिक कोयला मिलने की संभावना है।कालीसिंध तापीय विद्युतगृह की बंद इकाई में उत्पादन शनिवार से आरंभ हो गया है जिससे 600 मेगावाट बिजली अधिक उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार राज्य के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को कोयले की रेक की रवानगी सुनिश्चित कराने व समन्वय बनाने के लिए बिलासपुर व सिंगरोली नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देशों व समन्वित प्रयासों में राज्य में आ रही कोयले की रेकों की स्थिति में भी सुधार आया है। 8 अक्टूबर को राज्य के लिए कोल ब्लॉक्स से दस रेक कोयले की डिस्पेच हुई है जो गत दिन की तुलना में ढ़ाई रेक अधिक है। राज्य में औसतन 10627 मेगावाट व अधिकतम 12650 मेगवाट बिजली की मांग रही है। प्रदेश में 8657 मेगावाट बिजली उपलब्ध रही जो एक दिन पूर्व से 157 मेगावाट अधिक है। विद्युत विभाग द्वारा रोस्टर के आधार पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रोें में बिजली की कटौती की जा रही है। अतिरिक्त मुख्य सचिव एनर्जी द्वारा विद्युत भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बिजली उत्पादन, मांग, आपूर्ति, कोयला की उपलब्धता आदि की निरंतर समीक्षा की जा रही है। —-