राजकीय बालिका गृह में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित

Description

राजकीय बालिका गृह में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस परमंगलवार को कार्यक्रम आयोजित जयपुर, 12 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में बाल अधिकारिता विभाग तथा जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर की ओर से मंगलवार को राजधानी स्थित राजकीय बालिका गृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सचिव डॉ. शर्मा ने जीवन में शिक्षा के महत्व, बच्चों के अधिकारों तथा बाल अधिकार संरक्षण में राज्य सरकार एवं विभिन्न संस्थानों आदि की भूमिका पर विस्तार से बात की। उन्होंने बालिकाओं को उच्चतम स्तर तक शिक्षा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बालिका गृह के परिसर में बालिकाओं के साथ पौधारोपण किया तथा आसमान में गुब्बारों के गुच्छे छोड़े। बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पूरे हर्षाेल्लास के साथ हुए इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय पिकल बाल खिलाडी मेघा कपूर ने अनुभव साझा किए और बालिकाओं को बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी। बालिकाओं ने लघु नाटक के माध्यम से शिक्षा के महत्व और बच्चों के अधिकारों के संबंध में प्रस्तुति दी। अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता श्रीमती रीना शर्मा ने बालिका गृह में रह रही बालिकाओं को अतिरिक्त पाठ्यचर्या हेतु प्रोत्साहित किया। राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक श्रीमती अनिता मुवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत किया। जिला बाल संरक्षण इकाई, जयपुर के सहायक निदेशक श्री रोहित जैन ने धन्यवाद ज्ञापित  किया।कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जयपुर के अध्यक्ष श्री बृज लाल मीना सहित बाल अधिकारिता विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। —-