रीट पेपर लीक मामले में अब हुआ है एक नया धमाकेदार खुलासा

रीट पेपर लीक मामले में अब हुआ है एक नया धमाकेदार खुलासा। मामले का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा नही इसका मास्टरमाइंड निकला है भजनलाल बिश्नोई। इसी के साथ बुधवार को करौली निबासी अमित कुमार मीना को एसओजी ने किया है गिरफ्तार फिलहाल वह रहता था सवाईमाधोपुर की हाउसिंग बोर्ड कालोनीमें।परीक्षा भर्ती में नकल कराने वाले कई गैंग से जुड़ा भजन लाल 3 साल पहले भी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट के रूप में परीक्षा देते पकड़ा जा चुका है। इतना तो तय हो चुका है कि रीट भर्ती परीक्षा का पेपर बाड़मेर व जालोर से ही आया था। एसओजी की जांच में जेईएन के पद पर कार्यरत पृथ्वीराज मीना ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। पृथ्वीराज ने बताया कि उसने भजनलाल से ही पेपर लिया था। परीक्षा से आठ दिन पहले भजनलाल ने उसे वॉट्सऐप कॉल किया था। उसे पेपर देने के लिए 40 लाख रुपए की डिमांड की थी। एक दिन पहले सुबह पेपर मिल गया था। उसने बत्तीलाल, रवि मीना, रवि पागड़ी से पेपर मिलने की बात कही। 5 से 12 लाख रुपए में डील कर पेपर परीक्षार्थियों को बेचा था। पृथ्वीराज ने पहले पेपर टोंक के ही एक स्कूल में 12-12 लाख रुपए में 18 से ज्यादा परीक्षार्थियों को बेचा। उन्होंने भी आगे कई सहयोगियों को पेपर दिया। बत्तीलाल व रवि मीना ने मिलकर सवाई माधोपुर व गंगापुर सिटी में 14 लोगों को पेपर बेचा। पेपर 3 से 12 लाख रुपए में बेचा गया। जाँच अभी जारी है।