अनुसूचित जनजाति वर्ग की 1 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर- आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढाई

Description

अनुसूचित जनजाति वर्ग की 1 हजार महिलाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर-आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढाईजयपुर, 14 अक्टूबर। तमिलनाडू  के होसुर में उच्च तकनीक के इलेक्ट्रोनिक पाट्र्स बनाने हेतु संयंत्र स्थापित किया गया है। इस संयंत्र में कंपनी द्वारा प्रदेश की जनजाति वर्ग की 1000 महिलाओं को जिनकी आयु 18 से 20 वर्ष है तथा 12वीं उत्तीर्ण है, को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जावेंगे। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक बढा दी गई है।इस प्रस्ताव पर जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा इच्छुक एवं पात्र जनजाति वर्ग की महिलाओं से आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट “tad.rajasthan.gov.in पर आमंत्रित किये जा रहे हैं। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि महिलाओं के बढते रूझान को देखते हुये आवेदन की अंतिम तिथि बढाई गई है। उन्हाेंने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से चयनित अभ्यर्थियों को 30 दिन का निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण उपरान्त रोजगार प्रदान किया जाएगा। साथ ही इन महिलाओं को कंपनी से संबद्ध शैक्षणिक संस्थानों से आगे की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर भी प्राप्त होगा। —–