विधानसभा में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का लेाकार्पण विधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लोकार्पण किया

Description

विधानसभा में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट का लेाकार्पणविधान सभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने लोकार्पण किया    जयपुर, 21 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने गुरूवार को यहां राजस्थान विधान सभा परिसर में 560 किलोवॉट क्षमता का ग्रिड कनेक्टेड सॉलर पॉवर प्लांट का लोकपर्ण किया ।       विधान सभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने कहां कि सौर ऊर्जा आज के दौर में महत्वपूर्ण है । बिजली उत्पादन में सौर ऊर्जा सहयोगी है। इससे बिजली की बचत होती है। राजस्थान को सौर ऊर्जा का अधिकधिक उपयोग करना चाहिए। यहां सौर ऊर्जा का स्त्रोत प्रभावशाली है, जिसका प्रदेश को लाभ लेना चाहिए।       विधान सभा में इस सॉलर पॉवर प्लांट की स्थापना राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड इन्सूट्रूमेंट्स द्वारा की गई है। इस संयत्र की कुल लागत राशि 346.80 लाख रूपये है। इसकी लागत को राजस्थान राज्य औघोगिक विकास एवं विनियोग निगम और राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटि के तहत 50-50 प्रतिशत राशि वहन की गई है। इस संयत्र से प्रत्येक वर्ष लगभग 8.25 लाख यूनिट बिजली उत्पादित होगी। इससे विधान सभा के विद्युत व्यय में प्रत्येक वर्ष लगभग 70 लाख रूपये की बचत हो सकेगी। संयत्र के लिये लगाई गई प्लेट्स कार पार्किंग में शेड का काम करेगी। इस शेड में लगभग 200 चौपहियां वाहन खडे हो सकेगें । इस प्लांट से लगभग 814 टन वार्षिक कारबन उत्सर्जन की भी बचत हो सकेगी।      पर्यावरण की द्वष्टि से महत्वपूर्ण ग्रीन एनरजी का यह प्रोजेक्ट मार्च, 2021 में आरम्भ किया गया था । इस संयत्र में लगभग 1700 प्लेट्स का उपयोग किया गया है। समारोह में सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, विधान सभा की विभिन्न समितियों के सभापति, विधान सभा के सदस्यगण, विधान सभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल, एवं रील के अधिकारियों सहित अनेक गणमान्य नागरीक और विधानसभा सचिवालय के अधिकारिगण मौजूद थे।——