उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति- लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए तिथि बढाई

Description

उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति- लंबित आवेदनों के निस्तारण के लिए तिथि बढाईजयपुर,21 अक्टूबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में विभिन्न वर्गों की उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों के निस्तारण हेतु तिथि बढ़ाकर 31 अक्टूबर की गई है।           सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं  संयुक्त शासन सचिव श्री ओपी बुनकर  ने बताया कि विभाग की ओर से उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2016-17 से 2020-21 के लिए विभाग द्वारा संचालित छात्रवृति योजनाओं यथा  अनु.जाति,जनजाति, विशेष (अति) पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमन्तु जाति, मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा में लम्बित आवेदन पत्रों का निस्तारण करने हेतु ‘‘जीरों पेंडेंसी अभियान’’ प्रारम्भ किया गया है।जिसके अन्तर्गत  पूर्व में  विद्यार्थी स्तर एवं  शिक्षण  संस्थान के स्तर  पर लंबित प्रदर्शित आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु  5 अक्टूबर 2021 की  निर्धारित तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर  किया गया है। वेरीफायर लेवल एवं स्वीकृतकर्ता अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र की जांच कर नियमानुसार आवेदन पत्र को स्वीकृत करने की अन्तिम दिनांक 09 अक्टूबर को भी बढ़ाकर  31अक्टूबर कर दिया गया है।—-