उपभोक्ता जागरूकता के लिए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता होगी आयोजित 22 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ले सकेंगे भाग

Description

उपभोक्ता जागरूकता के लिए पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता होगी आयोजित22 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक ले सकेंगे भागजयपुर, 21 अक्टूबर। उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उपभोक्ता मामले विभाग, सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी आयु वर्ग के प्रतिभागी 22 अक्टूबर से 15 नवम्बर के मध्य प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। प्रतियोगिता का विषय उपभोक्ता जागृति, उपभोक्ता अधिकारों के कानून व सही माप तौल सही जानकारी रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभाग के फेसबुक पेज, ट्वीटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट राजकंज्यूमर पर पोस्ट के माध्यम से प्रतियोगिता के नियमों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त ई-मेल आईडी [email protected] व्हाट्सएप नं. 6367407098 तथा गूगल फॉर्म के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लिया जा सकता है। विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कारपोस्टर और स्लोगन दोनों ही प्रतियोगिताओं में विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिये जाएंगे। प्रथम विजेता को ग्यारह हजार रुपये, द्वितीय विजेता को इक्यावन सौ रूपये, तृतीय विजेता को इक्कीस सौ रुपये और 10 सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को ग्यारह सौ रुपये की राशि दी जाएगी।शासन सचिव ने बताया कि पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतियोगिता के माध्यम से उपभोक्ताओं में उपभोक्ता अधिकारों व कानूनों के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ता विभाग के हैल्पलाईन नम्बर 18001806030 पर प्रतियोगिता संबंधी जानकारी लेने के साथ ही अपनी उपभोक्ता संबंधी शिकायत भी दर्ज करवा सकते है। श्री जैन ने कहा कि त्योंहारी सीजन को देखते हुए उपभोक्ताओं को अधिक सतर्क व जागरूक रहने की आवश्यकता है। ——