खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग गेहूं के ई-प्रोक्योरमेंट के लिए ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के प्रारूप पर हुई विस्तृत चर्चा

Description

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभागगेहूं के ई-प्रोक्योरमेंट के लिए ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के प्रारूप पर हुई विस्तृत चर्चाजयपुर, 22 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में आगामी सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए एक राज्य स्तरीय ऑनलाईन सॉफ्टवेयर तैयार किया जायेगा। इस सिस्टम के माध्यम से किसानों के रजिस्टे्रशन से लेकर भुगतान एवं भारतीय खाद्य निगम द्वारा राज्य क्रय एजेंसियों को भुगतान का सभी कार्य ऑनलाईन किया जा सकेगा। शासन सचिव शुक्रवार को शासन सचिवालय में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न विभागों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। श्री जैन ने बताया कि राज्य स्तरीय ऑनलाईन सॉफ्टवेयर किसानों से एमएसपी पर गेहूं की खरीद को आसान व बाधा रहित बनाएगा। उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर को राजस्व विभाग के भू-अभिलेखों के साथ एकीकृत करने का प्रसास किया जाएगा, ताकि वास्तविक किसान की पहचान सुनिश्चित की जा सके। इस सॉफ्टवेयर को भारत सरकार के निर्देशानुसार केन्द्रीय पोर्टल के साथ भी एकीकृत किया जाएगा, जिससे भारत सरकार के नेशनल प्रोक्योरमेन्ट पोर्टल पर राज्य के किसानों से की गई खरीद, खरीद की मात्र, भुगतान की रियल टाईम रिपोर्टिंग संभव हो सकेगी। बैठक में एनआईसी के द्वारा ऑनलाईन सॉफ्टवेयर के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया गया। प्रारूप पर राजस्व विभाग, भू-प्रबंधन विभाग, भारतीय खाद्य निगम, तिलम संघ व राजफैड के प्रतिनिधियों ने विस्तृत चर्चा कर सुझाव दिए। —-