प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 सोमवार को 16 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगे

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 सोमवार को 16 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगेजयपुर, 25 अक्टूबर। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि जयपुर जिले में सोमवार को ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत 16 ग्राम पंचायतों पर शिविर लगाए गए। सोमवार को बगराना, नांगल, हंसमहल, बडौदिया, बिलौची, घटवाडा, गठवाडी, नांगल कोजू, बाघावास, ममाणा, गिदानी, गोहदी, अमाई, आंतेला, नायन और भांकरी ग्राम पंचायत पर शिविर लगाये गये। शिविर में विभिन्न योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित किया गया। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि ‘प्रशासन गावों के संग अभियान‘ राज्य सरकार का महत्वपूर्ण एवं महत्वकाक्षी अभियान है। इसके तहत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहॅुचाया जा रहा है। शिविर में वर्षों पुरानी राजस्व समस्याओं को भी हाथो हाथ निपटारा हो रहा है।राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए  नियंत्रण कक्ष स्थापित राजस्थान राज्य एवं अधिनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा के लिए जयपुर कलक्ट्रेट में कमरा नम्बर 116 में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 2206699 है। जिला कलक्टर श्री अन्तर सिंह नेहरा बताया कि परीक्षा 27 अक्टूबर को एक सत्र में प्रातः 10 बजे से दोपहर 01बजे तक होगी। जयपुर जिले में 259 परीक्षा केन्द्रों पर 98 हजार दो सौ आठ परीक्षार्थी यह परीक्षा देगे।जिला कलक्टर श्री नेहरा ने बताया कि परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु व्यवस्थाएं यथा-परीक्षा केन्द्रों पर वीडियोग्राफी, पर्यवेक्षक, पुलिस, नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। जिले में 47 सतर्कता दल गठित किये गये है। जिनका नियंत्रण परीक्षा के उप समन्वयक करेंगे। जिले में अतिरिक्त् जिला मजिस्ट्रेट शहर -पूर्व श्री राजीव कुमार पाण्डेय को समन्वयक बनाया गया है। जिले में नियंत्रण कक्ष 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक कार्य करेगा।   घर-घर औषधि योजना की हुई समीक्षा बैठक घर-घर औषधि योजना की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। बैठक में घर-घर औषधि योजना में अब तक वितरित किये गये पौधों एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही घर-घर औषधि योजना में वितरण के द्वितीय चरण में पौधों के त्वरित वितरण की कार्ययोजना एवं नगर निगम क्षेत्र में द्वितीय चरण के दौरान नर्सरी से पौधे वितरण स्थल तक परिवहन एवं वितरण स्थल के चिन्हीकरण तथा वितरण की कार्ययोजना, ग्रामीण क्षेत्र में द्वितीय चरण के दौरान औषधिय पौधों के नर्सरी से वितरण स्थल तक परिवहन एवं वितरण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि 30 नवम्बर तक शतप्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। ‘प्रशासन शहरों के संग‘ एवं ‘प्रशासन गांवो के सग अभियान‘ के अन्तर्गत घर-घर औषधि योजना के तहत आमजन को औषधिय पौधों का वितरण किया जाए। बैठक में जिला स्तरीय टास्क फोर्स के सदस्य सचिव एवं उप वन संरक्षक श्री वीर सिंह ओला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।—–