जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए रोजगार हेतु कैंप का आयोजन

Description

जनजाति वर्ग की महिलाओं के लिए रोजगार हेतु कैंप का आयोजनजयपुर, 25 अक्टूबर। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड होसुर (तमिलनाडु) द्वारा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर के सहयोग से जनजाति वर्ग की 18 से 22 आयुवर्ग की महिलाओं के लिए रोजगार हेतु टी.आर.आई परिसर, उदयपुर में कैम्प आयोजित किया गया। कैम्प में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की आccयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी  द्वारा अपने उद्बोधन में अभ्यर्थियों एवं उनके साथ आये परिजनों को इस भर्ती के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। तत्पश्चात् टीइपीएल की टीम द्वारा टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के बारे में जानकारी दी गयी एवं अभ्यर्थियों द्वारा इस भर्ती के संबंध में पूछे गये प्रश्नों का उत्तर दिया गया। टीइपीएल द्वारा लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन कर 10 महिलाओं का प्रशिक्षण हेतु चयन किया है। चयनित महिलाओं को एक माह के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिसमें आवास एवं भोजन व्यवस्था निःशुल्क होगी। इस प्रशिक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को टीइपीएल में स्थाई रोजगार दिया जाएगा। जिसका मासिक वेतन 15 हजार रूपये प्रतिमाह होगा तथा रियायती दरों पर आवास, भोजन एवं परिवहन की सुविधा टीइपीएल द्वारा दी जायेगी। टीइपीएल से श्री जयशंकर, श्री अनिमेश कुमावत तथा श्री विज्ञनेश एवं जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर से श्री वृद्धिचन्द गर्ग अति.आयुक्त (प्रथम) व श्री शंभुदयाल मीणा अति. आयुक्त (द्वितीय) इस अवसर पर उपस्थित रहे। 26 अक्टूबर को भी टी.आर.आई., उदयपुर परिसर में यह कैम्प जारी रहेगा एवं 28 व 29 अक्टूबर को महारानी महाविद्यालय जनजाति कन्या बहुउद्देशीय छात्रावास, महारानी कॉलेज परिसर, जयपुर में कैम्प आयोजित किया जाएगा।—–