राजस्थान स्टेट गैस देगी सदस्यों को पहली बार लाभांश -एसीएस,माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल

Description

राजस्थान स्टेट गैस देगी  सदस्यों को पहली बार लाभांश-एसीएस,माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएलजयपुर, 29 अक्टूबर। राजस्थान स्टेट गैस लि. अपने सदस्यों को पहली बार लाभांश देगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस एवं चेयरमैन आरएसजीएल की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित संचालय मंडल की वचुर्अल बैठक में यह निर्णय लिया गया। एसीएस एवं चेयरमैन आरएसजीएल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि आरएसजीएल का वित्तीय वर्ष के दौरान करीब 54 करोड़ रुपए का सालाना कारोबार रहा है। आरएसजीएल बेहतरीन परिणाम देते हुए लगभग 11 करोड़ 85 लाख का शुद्ध लाभ अर्जित किया है।एसीएस माइंस एव ंचेयरमैन आरएसजीएल डॉ. अग्रवाल ने बताया कि कोरोना लाकडाउन जैसी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आरएसजीएल ने अच्छे परिणाम दिए हैं। उन्होंने कोटा में घरेलू गैस कनेक्शन जारी करने के काम में और तेजी लाने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की।राजस्थान स्टेट गैस लि. के प्रबंध संचालक श्री मोहन सिंह ने संचालक मण्डल की बैठक में विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दी। आरएसजीएल की संचालक मण्डल की बैठक में सचिव वित एवं निदेशक श्री टी रविकांत, गैल गैस के सीजीएम श्री कपिल जैन, आरएसपीसीएल के एमडी और विशेष आमंत्रित श्री ओम कसेरा आदि ने कंपनी की गतिविधियोें को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। वर्चुअल बैठक में संचालक मण्डल के सदस्याें ने हिस्सा लिया।—-