राज्य ब्रॉडबैंड समिति की तीसरी बैठक – सिग्नल टॉवर तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के काम में तेजी लाएं – मुख्य सचिव

Description

राज्य ब्रॉडबैंड समिति की तीसरी बैठक -सिग्नल टॉवर तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के काम में तेजी लाएं- मुख्य सचिवजयपुर, एक नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने प्रदेश में मोबाइल फोन कम्पनियों की गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सिग्नल टॉवर स्थापित करने तथा ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजस्व, शहरी विकास और स्वायत्त शासन सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि पूरे राजस्थान, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों, में कमजोर सिग्नल वाले डार्क जोन चिन्हित करें, जिससे इन जगहों पर सिग्नल की क्षमता बढ़ाने के लिए विशेष व्यवस्था की जा सके।श्री आर्य ने सोमवार को शासन सचिवालय में नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन के तहत राज्य ब्रॉडबैंड समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि टॉवर लगाने और केबल बिछाने का काम युद्ध स्तर पर होना चाहिए, ताकि सुदूर क्षेत्रों सहित पूरे प्रदेश में मोबाइल सेवाओं का कवेरज सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि एक माह में कमजोर सिग्नल वाले डार्क जोन क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए राजस्थान का एक डिजिटल मैप तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बंधित विभागों के प्रमुख शासन सचिवों को इस काम की व्यक्तिगत रूप से नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रशासन गांवों के संग तथा प्रशासन शहरों के संग अभियानों के दौरान मोबाइल कम्पनियों से टॉवर अथवा केबल आदि के लिए अनुमति के लिए ऑन स्पॉट आवेदन प्राप्त कर उन पर समयबद्ध निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि स्थापित किए जा चुके मोबाइल टॉवरों को विद्युत कनेक्शन देने के काम में भी तेजी लाएं। शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री संदेश नायक ने बैठक में बताया कि मुख्य सचिव के निर्देशानुसार टेलीकॉम सेक्टर के कार्यों को गति देने के लिए स्थानीय स्तर पर जिला स्तरीय टेलीकॉम समितियों का गठन किया जा चुका है। सभी जिलों में इन समितियों की पहली बैठक भी आयोजित हो चुकी है। केबल बिछाने, टॉवर स्थापित करने आदि के लिए लम्बित एनओसी (अनुमति पत्र) के प्रकरणों को भी जल्द निप्टाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक में प्रमुख शासन सचिव शहरी विकास श्री कुंजीलाल मीणा, प्रमुख शासन सचिव वन एवं पर्यावरण श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव राजस्व श्री आनन्द कुमार, प्रमुख शासन सचिव विद्युत श्री भास्कर ए. सावंत, शासन सचिव स्वायत्त शासन श्री भवानी सिंह देथा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और टेलीकॉम सेक्टर से सम्बंधित विभिन्न संस्थाओं तथा टेलीकॉम कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। —–