शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को राहत प्रदान करे – अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Description

शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को राहत प्रदान करे – अल्पसंख्यक मामलात मंत्रीजयपुर, एक अक्टूबर। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर की पंचायत समिति मोहनगढ़ के ग्राम पंचायत फूलासर मुख्यालय रेहरूंड में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक ग्रामीणों को राहत प्रदान करे एवं मौके पर ही समस्याओं के निराकरण की कार्यवाही करे।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इन शिविरों के दौरान आमजन से जुड़े विभाग जैसे पानी, बिजली, उपनिवेशन, राजस्व, पंचायतीराज, सामाजिक न्याय इत्यादि के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीणों की परिवेदनाओं को ध्यान से सुनते हुए उनकी समस्याओं का मौके पर निदान करे। उन्होंने शिविर के दौरान उपनिवेशन विभाग के अधिकारी को गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार प्रदान करने पर विशेष जोर दिया। इसके साथ ही उन्होंने पेंशन के पात्र सभी लोगों की पेंशन की स्वीकृति की कार्यवाही करने के साथ ही पालनहार के पात्र बच्चों के लिए देय सहायता राशि की स्वीकृति भी अधिक से अधिक करावें ताकि ऎसे लोगों को शिविर में पूरा लाभ मिले। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इन शिविरों के आयोजन के पीछे मंशा यही हैं कि पूरा प्रशासन ग्राम पंचायत पर एक ही छत के नीचे उपस्थित होकर ग्रामीणों की समस्याओं को जाने एवं उनका निराकरण करे ताकि उन्हें छोटी-मोटी समस्या के लिए उपखण्ड एवं जिला स्तर पर नहीं जाना पड़े। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम्य विकास एवं जन समस्याओं के निदान के प्रदान गम्भीर रहकर इन शिविरों की उपादेयता सिद्ध करावें।अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शिविर के मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गए काउण्टरों पर जाकर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने इस मौके पर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्री केम्प को अधिक प्रभावी ढंग से आयोजित करावें ताकि वे पूर्व में ही ग्रामीणों की समस्याएं जानकर शिविर के दिवस निराकरण की कार्यवाही आसानी से कर सके।उन्होंने जनप्रतिनिधियों व सरपंचों से भी आह्वान किया कि वे सजग रहकर शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी अहम भूमिका अदा करावें। शिविर के अवसर पर पंचायत समिति मोहनगढ़ की प्रधान श्रीमती कृष्णा चौधरी, शिविर प्रभारी एवं उपायुक्त उपनिवेशन जब्बरसिंह चारण, विकास अधिकारी मोहनगढ़ पंचायत समिति सी.एस. कामठे के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी एवं अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।