बैठक में की कैंपा के वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा -मुख्य वन संरक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Description

बैठक में की कैंपा के वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा-मुख्य वन संरक्षकों को दिए आवश्यक दिशा निर्देशजयपुर, एक नवंबर। राजस्थान प्रतीकात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की वार्षिक कार्य योजना की  समीक्षात्मक बैठक सोमवार को अरण्य भवन में हुई। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन-बल प्रमुख) डॉ. दीप नारायण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कैम्पा के वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना की तैयारी हेतु समीक्षा की गई।डॉ. दीप नारायण पाण्डेय ने बताया कि बैठक के आरंभ में सभी मुख्य वन संरक्षक (प्रादेशिक और टेरीटोरियल) से कैम्पा की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2022-23 के प्रस्ताव लिए गए। इन प्रस्तावों में विशेष तौर पर वन्य भूमि प्रत्यावर्तन के फलस्वरूप प्राप्त गैर वन भूमि या पारिभ्रांषिक वन भूमि में वृक्षारोपण के लक्ष्यों को पूर्ण करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही कैंपा योजना से संबंधित टोल प्लांट के संबंध में भी समीक्षा की गई।इस अवसर पर सीईओ कैंपा सुश्री शिखा मेहरा अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर के मुख्य वन संरक्षक सहित अन्य मौजूद रहे।—–