राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीवर्ष, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों में गांधी हेल्प डेस्क भी लगाई जाये -मुख्य सचिव

Description

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीवर्ष,प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों में गांधी हेल्प डेस्क भी लगाई जाये-मुख्य सचिव जयपुर, 2 नवम्बर। मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंतीवर्ष के आयोजन के संबंध में सभी जिला कलक्टर्स को निर्देश दिए कि प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविरों में गांधी हेल्प डेस्क भी लगाई जाये। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों एवं उनके दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिए व्यापक स्तर पर जिला व ब्लॉक स्तर पर रैलियां संगोष्ठियों का आयोजन कराएं। श्री आर्य मंगलवार को सचिवालय में आयोजित गांधी दर्शन का एजेंडा विषय पर समस्त जिलों के कलक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न विभाग जिला कलक्टर से कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिला कलक्टर अपने जिलों में होने वाले कार्यक्रर्मों एवं गतिविधियों के क्रियान्वित हेतु कार्य योजना तैयार करें।बैठक में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायित्री राठौड़ ने कहा कि गांधी दर्शन के कार्यक्रमों के माध्यम से जिला ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कमेठी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर गांधी दर्शन के प्रकोष्ठ बने हुए हैं। इनमें लोगों को जोड़ा जा रहा है। उन्होंने जिला कलक्टर्स से कहा कि अपने जिले में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर जिला व ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराएं। राज्य सरकार द्वारा मनोनीत सदस्य श्री मनीष ने बताया कि गांधी दर्शन पर हुये आयोजनों की समाचार पत्रों से समाचार कटिंग व प्रदर्शनियों की फोटाग्राफ एवं मीडिया रिपोर्ट 30 नवम्बर तक भिजवायें। उन्होंने कहा कि गांधी दर्शन हेतु लोगों में जागरूकता लाने एवं इसे जन आन्दोलन बनाने के लिए प्रथम चरण में जयपुर में 8 से 23 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। द्वितीय चरण में जोधपुर में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने जिला कलक्टर्स से कहा कि वे अपने जिले से प्रशिक्षण के लिए 11 व्यक्ति्यों के नाम भिजवायें।—–