राज्य में आवश्यक अस्थाई आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों की नियुक्ति

Description

राज्य में आवश्यक अस्थाई आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों की नियुक्तिजयपुर, 3 नवम्बर। पशुपालन विभाग ने आवश्यक अस्थाई आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किये है। पशुपालन मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में पशु चिकित्साधिकारियों के पद रिक्त चल रहे हैं, जबकि राजस्थान लोक सेवा आयोग से 900 पशु चिकित्सकों की भर्ती प्रक्रिया उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऎसे में ज्यादा पद रिक्तता वाले 16 जिलों में आवश्यक अस्थाई आधार पर 300 पशु चिकित्साधिकारियों को नियुक्ति प्रदान कर रिक्त पदों को तत्काल भरा गया है। इससे विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं को गति मिलने के साथ-साथ पशुपालक लाभान्वित हो सकेंगे।पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरूषी मलिक ने जिलावार नियुक्तियों की जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौडगढ़ में 17, बाड़मेर में 25, उदयपुर में 31, पाली में 29, नागौर में 13, झालावाड़ में 12, भीलवाड़ा में 26, जैसलमेर में 12, डूंगरपुर में 23, राजसमन्द में 20, प्रतापगढ़ में 11, सिरोही में 10,  अजमेर में 17, जोधपुर में 19, धौलपुर में 6 तथा बांसवाड़ा जिले में 29 पशु चिकित्साधिकारियों को आवश्यक अस्थाई आधार पर नियुक्ति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि नव नियुक्त पशु चिकित्साधिकारियों को 15 दिन के भीतर कार्यग्रहण करना होगा।