सजीव प्रसारण होगा बाल सत्र का बाल दिवस पर विधानसभा सदन में आयेगें बच्चे

Description

सजीव प्रसारण होगा बाल सत्र काबाल दिवस पर विधानसभा सदन में आयेगें बच्चेजयपुर, 10 नवम्बर। राजस्थान विधानसभा में बाल दिवस के अवसर पर बच्चें सदन में आयेगें। बच्चों द्वारा सदन में की जाने वाली बहस का सजीव प्रसारण राजस्थान विधानसभा के यू-ट्यूब चैनल पर होगा।विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा है कि देश की स्वतंत्रता के 75 वें आजादी अमृत महोत्सव के तहत बाल दिवस के अवसर पर बच्चे  विधान सभा के सभागार में बाल सत्र की कार्यवाही को चलायेंगे।विधानसभा के शासन सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि बाल दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया जायेगा। विधानसभा के सदस्यगण दर्शक दीर्घा में बैठकर बच्चों द्वारा चलाये जाने वाले सत्र की कार्यवाही को देखेगें।विधानसभा सदन में दो सौ बच्चे बैठेगें। बच्चे अध्यक्ष सदन के नेता, नेता प्रतिपक्ष, मंत्री, सरकारी मुख्य सचेतक – उप मुख्य सचेतक, उप नेता की भूमिका निभायेंगे।           ———–