जल जीवन मिशन के कार्य में जिले में लाये प्रगति, घर-घर नल कनेक्शन के हो कार्य – अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी

Description

जल जीवन मिशन के कार्य में जिले में लाये प्रगति,घर-घर नल कनेक्शन के हो कार्य- अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी जयपुर, 10 नवम्बर। अतिरिक्त मुख्य सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग श्री सुधांश पंत ने जैसलमेर जिले में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस कार्य में प्रगति लाकर, घर-घर नल कनेक्शन के कार्य करवाएं ताकि लोगों को इस मिशन से पेयजल की सुविधा का पूरा लाभ मिले। अतिरिक्त मुख्य सचिव पंत बुधवार को जैसलमेर जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन एवं अटल भूजल योजना के संबंध में बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य अभियन्ता श्री नीरज माथुर, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हरिसिंह मीणा, मुख्य कार्यकारी श्री नारायणसिंह चारण के साथ ही जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे। इनकों करे प्राथमिकता से पेयजल से जोड़ने की कार्यवाहीअतिरिक्त मुख्य सचिव पंत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जल जीवन मिशन के तहत प्राथमिकता से इस जिले की विषम परिस्थिति को देखते हुए विद्यालयों, आंगनवाडी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्रों को पेयजल से जोडने की कार्यवाही करावें। उन्होने जिले में जल जीवन मिशन के तहत स्वीकृत योजनाओं की निविदा प्रक्रिया समय सीमा में जारी करके कार्यो के आदेश जारी करावें ताकि जल जीवन मिशन से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उनके घर तक उपलब्ध हो सके। उन्होने इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवं जलदाय विभाग को टीम भावना से कार्य कर, इस कार्य में विशेष रूचि दिखाने के निर्देश दिए।टीम भावना से कार्य कर लाए कार्याें में प्रगतउन्होने कहा कि जैसलमेर जिले की विषम भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए जल जीवन मिशन के कार्य चुनौती पूर्ण है, लेकिन अधिकारियों को इसमें जुटकर कार्य करना है, ताकि हम इस कार्य में अधिक प्रगति ला सके। उन्होने जल जीवन मिशन के तहत आई.एस.ए. के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर लोगो को बताएं ताकि उनके ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट की 5 प्रतिशत राशि जन सहभागिता के रूप में जरूरी है इसलिए ग्राम पंचायत जन सहभागिता की राशि किश्तों में एकत्रित कर जमा करावें ताकि जल जीवन मिशन कार्य शीघ्र चालू किया जा सके। अन्य विभागीय अधिकारी भी निभाएं सहभागिताअतिरिक्त मुख्य सचिव ने जैसलमेर जिला जल एवं स्वच्छता मिशन से जुड़े विभिन्न विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन की गाईड लाइन के अनुरूप उनके विभागीय कार्यो को कनर्वजेंस के माध्यम से शामिल करते हुए आमजन को लाभान्वित करावें। अटल भूजल योजना में भूजल स्तर को बढ़ाने के कराएं कार्यअतिरिक्त मुख्य सचिव ने बैठक के दौरान अटल भूजल योजना की प्रगति की भी समीक्षा की एवं भूजल वैज्ञानिक को निर्देश दिये कि वे इस योजना के तहत चयनित पंचायत समितियों के ग्राम पंचायतों में भूजल स्तर बरकरार रहे या भूजल स्तर को किस प्रकार से बढाया जा सके, उसी अनुरूप कार्य करावें एवं ऎसी ग्राम पंचायतों पर ज्यादा फोकस दे जहॉ पर भूजल स्तर बढने की संभावना है। उन्होने कहा कि इस योजना में प्रचार-प्रसार पर भी जोर दिया जाकर,लोगो को जल बचत के बारे में अवगत करावें।भूजल संरक्षण पर दें जोरउन्होने जैसलमेर जिले के चयनित ग्रामों में भूजल संरक्षण के कार्य अधिक से अधिक कराने पर जोर दिया, इसके साथ ही इस योजना में वन विभाग, कृषि एवं वाटर शेड का पूरा सहयोग लेकर जल संरक्षण के कार्यो पर विशेष फोकस रखे।उन्होने इन विभागों को चयनित ग्रामों में इस योजना के साथ अधिक से अधिक कार्य करावे। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार की इस योजना से भूजल स्तर में बढोतरी होने पर राज्य को अनुदान की राशि मिलने में सुविधा रहेगी। उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर को निर्देश दिये कि वे इस योजना के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर प्रभावी संचालन करावें।  बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता जलदाय जोधपुर विजेन्द्र सिंह राठौड, सुरेश जैन, अधीक्षण अभियन्ता जैसलमेर दिनेश कुमार नागौरी भूजल वैज्ञानिक डॉ. एन.डी इणखिया भी उपस्थित थे।