132 के.वी. जी.एस.एस का किया लोकार्पण, मोहनगढ़ क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त आपूर्ति में मिलेगी बिजली – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

Description

132 के.वी. जी.एस.एस का किया लोकार्पण,मोहनगढ़ क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त आपूर्ति में मिलेगी बिजली – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयपुर, 11 नवम्बर। जैसलमेर जिले के प्रभारी एवं वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री श्री सुखराम विश्नोई एवं जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदे ने गुरुवार को  मोहनगढ़ में 22 करोड़ 23 लाख रुपये लागत से नव निर्मित 132 के.वी. जी.एस.एस. मोहनगढ़ का अनावरण पटिट्का का लोकार्पण कर विधिवत शुरूआत की एवं जनता के लिए समर्पित किया। किसानों को पर्याप्त वॉल्टेज में मिलेगी बिजलीजैलसमेर जिले के प्रभारी मंत्री ने लोकार्पण समारोह के अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 132 के.वी. जी.एस.एस का निर्माण मोहनगढ़ में होने से किसानों को पर्याप्त वॉल्टेज में विद्युत सप्लाई मिलेगी, जिससे उनकों बहुत राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन में लोगों के घरों में मिलेगा पानीउन्होंने जल जीवन मिशन की चर्चा करते हुए कहा कि आने वाले समय में लोगों के घर में पानी के कनेक्शन होगे एवं उन्हें पीने के पानी के लिए बहुत बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों को जी.एस.एस. के निर्माण होने पर बधाई दी एवं कहा कि राज्य सरकार किसानों की हर समस्या के निदान के लिए सदैव तत्पर हैं।विद्युत के क्षेत्र में हुआ बहुत बड़ा विस्तारजैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदे ने जी.एस.एस. की स्वीकृति एवं समय पर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मोहनढ़ क्षेत्र में लम्बे समय से विद्युत की समस्या रहती थी एवं आज 132 के.वी. जी.एस.एस. चालू होने से किसानों को अब बिजली की समस्या नहीं रहेगी एवं रबी की फसल में इसका पूरा लाभ उनकों मिलेगा। मोहनगढ़ प्रधान श्रीमती कृष्णा कंवर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 132 के.वी. जी.एस.एस का निर्माण होने से क्षेत्र के किसानों को बिजली के लिहाज से बहुत बड़ा तोहफा मिला हैं।अधीक्षण अभियंता प्रसारण श्री धीरसिंह मीणा ने बताया कि इस 132 के.वी. जी.एस.एस. के निर्माण पर लगभग 22.50 करोड़ रुपये की लागत आई हैं एवं इसके निर्माण होने से मोहनगढ़, हडड, काणोद, देवा, पोहडा एवं आस-पास के क्षेत्र एवं लिफ्ट केनाल पेयजल परियोजना को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। इसके साथ ही इस परियोजना से जहां विद्युत छीजत में कमी आएगी वहीं किसानों को निर्बाध रूप से पर्याप्त वॉल्टेज में विद्युत आपूर्ति होगी। लोकार्पण समारोह के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, मोहनगढ़ पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती कृष्णा कंवर, पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत जेठाराम चौधरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत प्रसारण धीरसिंह मीणा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, पूर्व उप प्रधान लख सिंह भाटी सहित अच्छी संख्या में क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।—–