जैसलमेर प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने ग्राम पंचायत नेहडाई में प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया अवलोकन ग्रामीणों के उत्थान और ग्राम्य विकास के महा अभियान का पूरा लाभ लें – वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री

Description

जैसलमेर प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने ग्राम पंचायत नेहडाईमें प्रशासन गांवों के संग शिविर का किया अवलोकनग्रामीणों के उत्थान और ग्राम्य विकास के महा अभियान का पूरा लाभ लें- वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री जयपुर, 11 नवम्बर। वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री तथा जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अधिकारियों एवं कार्मिकों से आह्वान किया है कि प्रशासन गांवों के संग के अन्तर्गत आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करें ताकि राज्य सरकार की लोक कल्याण और ग्राम्य विकास की मंशा को साकार किया जा सके। वन एवं पर्यावरण मंत्री विश्नोई ने गुरुवार को जैसलमेर जिले की मोहनगढ़ पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायत नेहडाई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में यह आह्वान किया। इस मौके पर जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद श्री नारायणसिंह चारण, उपायुक्त उपनिवेशन एवं शिविर प्रभारी श्री जब्बरसिंह चारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।जैसलमेर प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए आह्वान किया कि शिविर के मौके पर 22 विभागों के कार्यों का पूरा-पूरा लाभ उठाएं। उन्होंने उपनिवेशन क्षेत्र में गैर खातेदारों को खातेदारी अधिकार अधिक से अधिक प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पात्रा लोगों को पेंशन एवं पालनहार योजना से लाभान्वित करने एवं बुजुर्गाें को रोजवेज के रियायती पास जारी करने के दिए निर्देश।जैसलमेर विधायक श्री रूपाराम धनदे ने वे शिविर के मौके पर अधिक से अधिक आवासीय पटटे् जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिविरों के दौरान आबादी विस्तार के प्रस्तावों एवं राजस्व के मामलों को अधिक से अधिक निपटाने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री श्री विश्नोई एवं विधायक धनदे ने केंम्प में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये काउण्टरों पर जाकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं जानकारी ली। साथ ही अधिकारियों तथा कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे केम्प में आने वाले लोगों का काम हर हाल में निस्तारित करे। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ थीम को शिविरों में प्रचारित करने एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जैसलमेर जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी द्वारा की गई नई पहल की तारीफ की एवं कहा कि इससे बालिकाओं का मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने अभिभावकों को बेटों की तरह बेटियों को उच्च शिक्षा अर्जित कराने का आह्वान किया एवं कहा कि जब एक बेटी पढ़ लिखकर अच्छे पदों पर पहुंचेगी तो पूरे समाज का सर्वांगीण विकास सम्भव होगा।जैसलमेर प्रभारी मंत्री एवं विधायक ने शिविर में पात्र लोगों को आवासीय पटटे्, खातेदारी अधिकार पत्रा, श्रवण यंत्रा, ऋण चैक, किसान को डिग्गी निर्माण स्वीकृति पत्रा प्रदान कर लाभान्वित किया । उन्होंने शिविर में बीरबलराम, दीनाराम, उगाराम को खातेदारी अधिकार पत्रा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं के सम्बन्ध में कुमारी कुंता एवं तीजों को अच्छे अंक अर्जित करने पर नकद राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस प्रकार नेहडाई वासियों के लिए शिविर बहुपयोगी साबित रहा। सरपंच रमेश बिसाणी ने प्रभारी मंत्री एवं विधायक का आभार जताया एवं कहा कि शिविर के माध्यम से वास्तव में ग्रामीणों को राहत मिल रही हैं।इस दौरान प्रभारी मंत्री एवं विधायक के साथ ही अन्य अतिथियों ने ग्राम पंचायत के परिसर में पौधारोपण किया।—–