गुहार लगाने आए फरियादी को डांटकर भगाया: बोले- दो साल से मर गया था क्या, मैं क्या करूं गेट आउट ,वेडियो हुआ वायरल

दौसा- जनसुनवाई में मंत्री ने लगाई फरियादी को फटकार,वेडियो हुआ वायरल
दौसा-लालसोट के लाडपुरा पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में जनसुनवाई के लिए पहुंचे प्रदेश के उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा के द्वारा एक फरियादी को फटकार लगाकर ,भागने की कहते हुए एक वेडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल फरियादी कर्णपुरा निवासी बुजुर्ग मीठा लाल मीणा का जवान बेटा बुद्धि प्रकाश काम करने के लिए महाराष्ट्र गया था जो आज तक वापस नही लौटा है।इसके लिए पीड़ित दर-दर भटक रहा है।लालसोट थाने में मामला नामजद आरोपियों के खिलाफ दर्ज भी करवा चुके हैं, पर आज तक कोई कार्यवाही किसी के द्वारा नही किये जाने से वह अत्यंत दुखी हो चुका है।इसी दर्द को लेकर वह मंत्री जी से मिला ,पर उसे यह कतई आशा नही थी कि वो इस तरह का व्यवहार उसके साथ करेंगे।नेताजी ने फटकारते हुए पीड़ित को गेट आउट बोल दिया और पुलिस को इशारा किया कि इसे बाहर निकालो।

यह भी पढ़ें :   राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन का वार्षिक ‘ उद्यानोत्सव‘ आम लोगों के लिए खोला

देखें लाइव विडियो