प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 शुक्रवार को 13 ग्राम पंचायतों में लगे शिविर

Description

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 शुक्रवार को 13 ग्राम पंचायतों में लगे शिविरजयपुर, 12 नवम्बर।  02 अक्टूबर से प्रारंभ हुए ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021‘ के आयोजन के क्रम में शुक्रवार को 13 ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए। जिसके अंतर्गत सरनाडुंगर, पवालिया, बैनाडा, झॉपदाकलॉ, जाहोता, सायपुर, हाडोता, भैसलाना, लदाना, सरूण्ड, गुर्जरपुरा, शाहपुरा और पंडितपुरा ग्राम पंचायतों में ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत शिविर लगाये गये। बस्सी पंचायत समिति की बैनाडा ग्राम पंचायत में पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोडा ने निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये। गौरतलब है कि ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ के तहत ग्राम पंचायतों पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग आयुर्वेद एवं सहकारिता विभाग सहित 22 विभागों से संबंधित मामलों का निस्तारण किया जा रहा है आमजन में भी इन शिविरों को लेकर खासा उत्साह है एवं संबंधित ग्राम पंचायत पर आयोजित हो रहे शिविर पर प्रार्थी आते हैं एवं अपनी समस्या का निस्तारण करवाते हैं।काम होने के पश्चात सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की सेल्फी पॉइंट पर ‘आज मेरा काम हुआ आज मैं खुश हूॅ‘ पर लाभान्वित सेल्फी भी लेते हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य में भी लोग रुचि लेकर अपने साथ ले जाते हैं।—–