नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली अलवर जिले में प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठक

Description

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली अलवर जिलेमें प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा बैठकजयपुर, 12 नवम्बर। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री कुंजीलाल मीणा ने अलवर  जिला परिषद  सभागार में जिले में संचालित प्रशासन शहरों के संग अभियान -2021 के तहत अलवर जिले के नगरीय निकायों  के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।  नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री मीणा ने बैठक में आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने के संबंध में चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्त शहरों में प्रशासन शहरों के संग अभियान के माध्यम से अधिकतम व्यक्तियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा जाए। उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर वार्ड में एक कार्मिक को नियुक्त करे जोकि वार्ड पार्षद के साथ समन्वय कर वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे करे। इस सर्वे में प्रत्येक घर एवं परिवार के नाम, पता, मोबाईल नम्बर, नल एवं बिजली के कनेक्शन तथा पट्टे की जानकारी प्राप्त की जाएगी तथा पट्टे के आवेदन पत्र वितरित करावे। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान प्राप्त पट्टा विहीन व्यक्तियों की सूचना एवं पट्टे पर आपत्ति के संबंध में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति उसी दिन प्रकाशित की जाए। निर्धारित अवधि के दौरान आपत्ति नहीं आने पर संबंधित व्यक्तियों को डिमांड नोट तुरन्त प्रभाव से जारी किए जाए। सरकार द्वारा धारा 69-ए के अंर्तगत पट्टे जारी किए जा रहे है। इसके अंतर्गत शहर की पुरानी बसावट के घरों को पट्टे प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि अलवर शहर की सघन आबादी क्षेत्र में नगर परिषद विशेष फोकस करें उन्होंने कहा कि शहरों में अभियान के संबंध में पर्याप्त प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास न्यास एवं नगरीय निकाय के द्वारा समस्त कॉलोनियों की विकास समितियों एवं कॉलोनाइजरों से सम्पर्क किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक कॉलोनी का एक प्रभारी नियुक्त किया जाए। प्रभारी संबंधित कॉलोनियों के प्रमुख व्यक्तियों के साथ बैठक करेंगे। इस सम्पर्क बैठक में पट्टा प्राप्त करने की प्रक्रिया, फ्री होल्ड पट्टे के लाभ, धारा 69-ए के माध्यम से मिलने वाले पट्टों तथा विभिन्न छूटों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के प्रत्येक शिविर में संबंधित क्षेत्र की मतदाता सूची रखवाए। कॉलोनियों के बारे में जानकारी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी।  अलवर नगर परिषद की सभापति श्रीमती बीना गुप्ता ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान जिसका मुख्य उद्देश्य पट्टा वितरण करना है। जिसमें पार्षदगण अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए तैयार हैं । बैठक में अलवर जिला कलक्टर श्री नन्नू मल पहाड़िया , नगर विकास न्यास की सचिव डॉ. मंजू, नगर परिषद आयुक्त श्री कमलेश मीना सहित समस्त नगरीय निकायों के अधिकारी उपस्थित थे।—–