ग्रामीण क्षेत्र के विकास में पंचायती राज विभाग अहम कडी

Description

ग्रामीण क्षेत्र के विकास में पंचायती राज विभाग अहम कडीजयपुर, 13 नवम्बर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह एवं श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को मुण्डावर तहसील के गांव ततारपुर में आयोजित नवनिर्वाचित जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर के अभिनन्दन समारोह में शरीक होकर कहा कि पंचायती राज विभाग ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए मजबूत कडी है और नवनिर्वाचित जिला प्रमुख ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होने के साथ-साथ किसान परिवार से तालुक रखते हैं जिससे अब जिले के ग्रामीण क्षेत्र का सर्वांगीय विकास तेजी से हो सकेगा।  इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर आमजन के हित में कदम उठा रही है जिसके तहत वर्तमान में प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान संचालित है जिसमें 22 विभागों द्वारा मौके पर हाथों-हाथ काम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रमुख किसान आन्दोलन से जुडे रहे हैं। राज्य सरकार ने किसानों को संबल प्रदान करने के लिए अपने पहले वर्ष में कृषि ऋण माफ किए और अब किसानों के बिजली के बिलों में हर महीने एक हजार रूपये की राशि की छूट प्रदान की जा रही है तथा रात्रिकाल में आने वाली सिंचाई की कठिनाइयों को देखते हुए किसानों को दिन में कृषि कार्य हेतु बिजली देने का कार्य प्रगति पर है। आगामी वर्ष से जिले के किसानों को दिन में बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राजस्थान के प्रबंधन को देश-दुनिया ने सराहा है। बडी संख्या में कॉलेज खोले गए हैं, अस्पतालों को सुदृढ किया जा रहा है। विधायक श्री दीपचन्द खैरिया एवं श्री कान्ती प्रसाद मीना ने कहा कि जिले के चहुंमुखी विकास के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमजन की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता रहती है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिला प्रमुख एवं प्रधान ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करेंगे।  जिला प्रमुख श्री बलबीर सिंह छिल्लर ने अपने निर्वाचन पर जिले के आमजन का आभार जताते हुए कहा कि जिला प्रमुख के रूप में बिना भेदभाव के चहुंमुखी विकास कार्य कराकर आमजन को राहत प्रदान करने का कार्य करेंगे।  इस दौरान अलवर नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता, थानागाजी नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौथमल सैनी, कोटकासिम प्रधान श्रीमती विनोद कुमारी, पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र गण्डूरा एवं श्री योगेश मिश्रा, श्रीमती कविता यादव, श्री करण सिंह चौधरी, श्री संजीव बारेठ, श्री शादी खान, श्री दीनबन्धु शर्मा, श्री ललित यादव, श्री संजय यादव, श्री के.जी कौशिक, सरपंच संतोष बिल्लू यादव, श्री दुल्ली चन्द मीना सहित अनेक प्रबुद्ध व्यक्ति एवं आमजन उपस्थित थे। ——–