राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल का नवाचार ई-वेस्ट संग्रहण अभियान का दूसरा चरण भी सफलः 66 मैट्रिक टन ई-वेस्ट एकत्रित

Description

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल का नवाचारई-वेस्ट संग्रहण अभियान का दूसरा चरण भी सफलः 66 मैट्रिक टन ई-वेस्ट एकत्रितजयपुर, 15 नवंबर। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने 14 अक्टूबर 2021 को अन्तर्राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस के अवसर पर स्थानीय ई-वेस्ट प्रोसेसिंग इकाईयों एवं प्रोड्यूसर रेसपांसिबिलिटी ऑर्गेनाईजेशन संस्थाओं (पी.आर.ओ)  के संयुक्त तत्वाधान में ई-वेस्ट संग्रहण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत की। राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस 14 अक्टूबर 2021 को मनाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य के नागरिकों का अनौपचारिक क्षेत्र द्वारा ई-वेस्ट को गैर-वैज्ञानिक तरीकों से प्रोसेस किये जाने से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर होने वाले हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक होना आवश्यक है।  उन्होंने राज्य के सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने ई-वेस्ट को अधिकृत डिसमेंटलर/रिसाईक्लिर/कलेक्शन सेन्टर के माध्यम से जिम्मेदार तरीकों से निस्तारीत करें। ई-वेस्ट संग्रहण अभियान  का मुख्य उद्देश्य ई-वेस्ट (प्रबंधन)   नियम 2016 के अनुसार ई-वेस्ट को अधिकृत तरीके से निपटाने के लिए लोगों को जागरूक करना और अभियान के दौरान इससे सर्वाधिक आई.ई.सी. गतिविधियों का संचालन करता है।  उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय ई-वेस्ट दिवस 2021 के अवसर पर भीलवाड़ा, जोधपुर, अलवर और भिवाड़ी में ई-वेस्ट संग्रहण अभियान के दूसरे चरण (14 अक्टूबर 2021- 26 अक्टूबर 2021) की घोषणा की गई थी। इस अभियान के दौरान औद्यौगिक इकाईयों, आर.डब्ल्यू.ए, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, बिजनेस मॉल, शॉपिंग मार्केट, कॉलोनियों आदि से ई-वेस्ट एकत्र किया गया। इस अभियान के तहत स्थानीय अधिकृत डिस्मेंटलर/रिसाईक्लिर और आर.एल.जी इंडिया (पी.आर.ओ) द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी।  उन्होंने कहा कि अलवर, भीलवाड़ा, भिवाड़ी और जोधपुर में जागरूकता लाने और वाणिज्यिक आवासीय क्षेत्रों  से ई-वेस्ट एकत्र  करने के लिए दो ई-वेस्ट संग्रहण मोबाईल वैन का भी संचालन किया गया। ई-वेस्ट संग्रहण अभियान के दूसर चरण में कुल 66 हजार 257 किलोग्राम (66.2 मैट्रिक टन) ई-वेस्ट एकत्र किया गया और अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को ई-वेस्ट के बदले में उचित मूल्य भी दिया गया कुल 20.00 लाख रूपये से अधिक की राशि ई-वेस्ट उचित मूल्य के रूप में उपभोक्ताओं का वितरीत की गई।  उल्लेखनीय है कि ई-वेस्ट संग्रहण अभियान का पहला चरण जयपुर, कोटा, और उदयपुर में 1 जुलाई 2021 से 31 अगस्त 2021 के दौरान आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में भारतीय औद्यौगि परिसंघ (सी.आई.आई) द्वारा उद्योगों में जागरूकता लायी गयी जिसके फलस्वरूप पहले चरण के दौरान औद्यौगिक इकाईयों से लगभग 11,000 किलाग्राम (11 मैट्रिक टन) ई-वेस्ट एकत्र किया गया था। जिसे अधिकृत रिसाईक्लिर द्वारा पर्यावरण अनुकूल तरीके से प्रोसेस किया गया।