शहीद आर.पी. मीणा के पार्थिव देह पर मंत्री खाचरियावास ने किया पुष्प चक्र अर्पित भारतीय सेना के साथ खड़ा है पूरा देश – सैनिक कल्याण मंत्री

Description

शहीद आर.पी. मीणा के पार्थिव देह पर मंत्री खाचरियावास ने किया पुष्प चक्र अर्पितभारतीय सेना के साथ खड़ा है पूरा देश – सैनिक कल्याण मंत्रीजयपुर, 15 नवंबर। मणिपुर में असम राइफल्स पर हुए आतंकी हमले में दौसा जिले के दिलावरपुरा गांव निवासी राइफलमैन रामप्रसाद मीणा शहीद हो गए। सोमवार दोपहर शहीद मीणा के पार्थिव देह को जयपुर एयरपोर्ट लाया गया। यहां पर सैन्य सम्मान के साथ सैनिक कल्याण मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी दी और दो मिनट का मौन रखकर शहादत को नमन किया।श्री खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के सपूत शहीद मीणा ने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर कर दिये है। साथ ही वे देश के सामने एक संदेश दे गए है कि ‘मैं रहूं ना रहूं मेरा देश रहना चाहिए‘। पूरा देश भारतीय सेना के साथ खड़ा है। हर एक भारतीय उनकी शहादत को नमन करता है। उन्होंने कहा कि सैनिकों का बलिदान कभी खाली नहीं जाता है। ये बलिदान ही है, जो पूरी दुनिया के सामने एक ताकत बनकर खड़ा है। भारत में आतंकवाद कुचला जा रहा हैं।एयरपोर्ट पर दौसा से लोकसभा सांसद जसकौर मीणा, जयपुर आर्मी स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर जे.एस. बिष्ट, सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर वीरेंद्र सिंह राठौड़ और शहीद के परिजनों ने पुष्प चक्र अर्पित किये। इनके साथ ही चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ और साउथ वेस्टर्न आर्मी कमांडर की ओर से भी पुष्प अर्पित किये गए।एयरपोर्ट से उनका पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद मीणा के पैतृक गांव के लिए रवाना हुआ। उल्लेखनीय है कि शहीद मीणा 46 असम राइफल्स में तैनात थे।